पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में TMC नेता के कार्यालय पर चला बुलडोजर, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के जिला प्रशासन ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता के अवैध कार्यालय को बुलडोजर से गिरा दिया। यह कार्रवाई कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर की गई। हाल ही में हाई कोर्ट ने एक आदेश पारित कर जिला प्रशासन को TMC नेता के कार्यालय को गिराने को कहा था। TMC नेता का अवैध कार्यालय जिले के बरुआ क्षेत्र में था। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी मौजूद रहे।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया था कार्यालय न तोड़ने का अनुरोध
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके पर TMC कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने अधिकारियों से कार्यालय न तोड़ने का अनुरोध किया। हालांकि, उनके अनुरोध को अनसुना कर दिया गया और बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी गई। पश्चिम बंगाल में संभवतः यह पहला मौका है जब बुलडोजर की मदद से TMC से संबंधित किसी पार्टी कार्यालय को तोड़ा गया है। भाजपा के नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक जनसभा में बुलडोजर कार्रवाई का जिक्र किया था।