
जम्मू-कश्मीर में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू, 40 सीटों पर पड़ रहे वोट
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तहत तीसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को शुरू हो चुका है। केंद्र शासित प्रदेश में 7 राज्यों की 40 सीटों पर वोट देने के लिए लोग घरों से निकल रहे हैं।
राज्य के जिन 7 जिलों में मतदान है, उनमें कश्मीर घाटी के 3 जिले कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा और जम्मू क्षेत्र के 4 जिले जम्मू, उधमपुर, कठुआ और सांबा शामिल है।
इन 40 सीटों पर 415 उम्मीदवार मैदान में खड़े हैं।
मतदान
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए
तीसरे चरण के मतदान में 39.18 लाख मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 20.09 लाख पुरुष और 19.09 लाख महिला मतदाता हैं। 57 थर्ड जेंडर हैं।
सातों जिलों में कुल 5,060 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर कुल 20,000 चुनावकर्मी तैनात किए गए हैं।
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी दिख रही है। जम्मू क्षेत्र में 24 सीटों और कश्मीर क्षेत्र में 16 सीटों पर मतदान हो रहा है। 40 सीटों के साथ तीसरा चरण सबसे बड़ा है।
ट्विटर पोस्ट
मतदान के लिए उधमपुर में लगी कतार
#WATCH | J&K: People queue up at a polling station in Udhampur to vote in the 3rd & final phase of the Assembly elections today.
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Eligible voters in 40 constituencies across 7 districts of the UT are exercising their franchise today. pic.twitter.com/1mZ3Gt5k46
जानकारी
8 अक्टूबर को आएगा परिणाम
जम्मू-कश्मीर में 3 चरण में मतदान हुआ, जिसमें पहला चरण 18 सितंबर को 24 सीटों पर, दूसरा चरण 25 सितंबर को 26 सीटों पर हुआ था। दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत और पहले चरण में 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ था। परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे।
उम्मीदवार
कौन-कौन है प्रमुख उम्मीदवार?
तीसरे चरण में प्रमुख उम्मीदवार पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, सज्जाद लोन, सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शामिल हैं। सज्जाद अपने गृह क्षेत्र हुंदवाड़ा के साथ कुपवाड़ा से भी चुनाव लड़ रहे हैं।
सोपोर के 20 उम्मीदवारों में एजाज अहमद गुरु भी हैं, जो अफजल गुरु के भाई हैं। अफजल गुरु को 2001 में संसद पर हुए हमलों में उनकी भूमिका के लिए फांसी हुई थी।
खुर्शीद अपने भाई के पूर्व गढ़ लंगेट से पहला चुनाव लड़ रहे हैं।
नतीजा
तीसरे चरण की सीटों में भाजपा पर चुकी है अच्छा प्रदर्शन
तीसरे चरण की 40 सीटों पर 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है।
यहां की 18 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी और महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने 7 सीटों पर परचम फहराया था। फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां 2-2 सीटों पर सिमट गई थीं।
भाजपा को यहां 32.86 प्रतिशत, कांग्रेस को 17.25 प्रतिशत, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 15.56 और PDP को 14.51 प्रतिशत वोट मिले थे।