Page Loader
जम्मू-कश्मीर विधासभा चुनाव साथ लड़ेंगे कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस, सफल रही मुलाकात
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में साथ लड़ेंगे कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (तस्वीर: एक्स/@kharge)

जम्मू-कश्मीर विधासभा चुनाव साथ लड़ेंगे कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस, सफल रही मुलाकात

लेखन गजेंद्र
Aug 22, 2024
03:07 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) साथ मिलकर लड़ेंगे। यह घोषणा JKNC के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने की। उन्होंने श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, "बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। गठबंधन सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और भगवान की कृपा से यह आगे भी जारी रहेगा। यह अंतिम बैठक थी। आज शाम तक इसे मंजूरी मिल जाएगी। यह (गठबंधन) सभी 90 सीटों पर हो चुका है।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए क्या बोले फारूक अब्दुल्ला

गठबंधन

फारूक अब्दुल्ला के घर पर हुई मुलाकात

इस घोषणा से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने अब्दुल्ला के आवास पर मुलाकात की और गठबंधन को लेकर चर्चा की। गठबंधन में महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और वामपंथी दलों के भी शामिल होने की संभावना है। यह सभी विपक्षी पार्टियां INDIA गठबंधन की सहयोगी हैं। राहुल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि गठबंधन होगा, लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं के आत्मसम्मान को देखते हुए होगा।