'वेलकम टू कश्मीर': बॉलीवुड की पहली कश्मीरी निर्मित फिल्म का श्रीनगर में जलवा
बॉलीवुड की पहली कश्मीरी निर्मित फिल्म 'वेलकम टू कश्मीर' ने 26 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म ट्रेलर जारी होने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई थी और अब इसे दर्शक भी पसंद कर रहे हैं। रिलीज के बाद से फिल्म को श्रीनगर के आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय दर्शकों में फिल्म को लेकर भारी उत्साह है और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ रही है।
क्या है फिल्म की कहानी?
'वेलकम टू कश्मीर' एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो कश्मीर में महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा के लिए काम करना चाहती है। वह कश्मीर जाती है और उसका एक साइको, ड्रग एडिक्ट सोशल मीडिया फॉलोअर जुल्फी अपहरण कर लेता है, जिसके बाद कहानी आगे बढ़ती है। फिल्म में कश्मीर के ही रहने वाले अहमद शहाब और मतीना राजपूत मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। निर्देशक तारिक ने सहयोगी लेखक अशपक मुजावर के साथ मिलकर फिल्म की पटकथा लिखी है।
लोगों को पसंद आ रही फिल्म
तारिक भट के निर्देशन में बनी 'वेलकम टू कश्मीर' राज्य में लोगों, विशेष रूप से युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालती है, जिससे दर्शक जुड़ाव महसूस कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म को दर्शकों की ओर से समर्थन मिल रहा है और यह चर्चा का विषय बनी हुई है। IE के अनुसार, फिल्म देखने आई मनप्रीत ने कहा, "यह फिल्म हमारा प्रतिनिधित्व करती है। इसके कलाकार कश्मीर से हैं और इसमें उनकी प्रतिभा को दिखाना अविश्वसनीय है।"
मल्टीप्लेक्स मालिक हुए खुश
फिल्म को संगीत उत्तरी कश्मीर के बारामूला के गायक और संगीतकार इश्फाक कावा ने दिया है, वहीं कास्टिंग के लिए उमर आदिल जिम्मेदार थे। आदिल का कहना है कि वह एक प्रतिभाशाली कलाकारों की टुकड़ी को इस फिल्म के लिए साथ लेकर आए हैं, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया से मल्टीप्लेक्स के मालिक भी खुश हैं। मल्टीप्लेक्स मालिक विकास धर ने कहा कि यह भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
पर्यटन सचिव ने किया था फिल्म का ट्रेलर जारी
'वेलकम टू कश्मीर' का ट्रेलर पर्यटन सचिव सैयद आबिद रशीद शाह ने जारी किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि फिल्म के जरिए ड्रग जैसे एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे को उजागर करना बहुत अच्छी बात है। उन्होंने कहा था, "यह दुनिया भर का सामाजिक मुद्दा है, जिसके लिए किसी एक विभाग या सरकार को नहीं बल्कि सभी लोगों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।" इसके अलावा फिल्म से जुड़े सितारे भी फिल्म को मिल रहे प्यार से खुश हैं।