जम्मू हवाई अड्डे में ड्रोन से हमला, वायुसेना ने शुरू की जांच
जम्मू के वायुसेना स्टेशन में मौजूद हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में ड्रोन के जरिये गिराए गए विस्फोटक मामले की वायुसेना ने जांच शुरू कर दी है। यह पहली बार है, जब पाकिस्तान की तरफ से ऐसे हमलों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। वायुसेना की तरफ से कहा गया है कि दो कम तीव्रता वाले धमाकों से एक इमारत की छत को नुकसान पहुंचा है। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
घटना पर नजर बनाए हुए हैं रक्षा मंत्री
धमाके के बाद नेशनल बम डाटा सेंटर के विशेषज्ञों और फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं और वो लगातार वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एचएस अरोड़ा के संपर्क में बने हुए हैं। रक्षा मंत्री ने एयर मार्शल विक्रम सिंह को भी मौके पर भेजा है। सूत्रों के मुताबिक, इस हमले का मुख्य निशाना हवाई अड्डे में खड़े सैन्य वाहन थे।
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
धमाके की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। समाचार एजेंसी ANI की तरफ से ट्वीट की गई तस्वीरों में फॉरेंसिक विशेषज्ञों और बम निष्क्रिय दस्ते को भी हवाई अड्डे की तरफ जाते हुए देखा जा सकता है। पुलिस जहां धमाके में एक व्यक्ति के घायल होने की बात कह रही है, वहीं रक्षा अधिकारियों का कहना है कि धमाके से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
ANI ने दी धमाके की जानकारी
सेना के अधिकारी बोले- धमाके में जानमाल का कोई नुकसान नहीं
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि धमाके में किसी व्यक्ति या उपकरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। अभी इस मामले की जांच जारी है और विस्तृत जानकारी का इतंजार किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू हवाई अड्डे से सैन्य विमानों के साथ-साथ नागरिक विमान भी उड़ान भरते हैं। यहां के रनवे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) का संचालन भारतीय वायुसेना करती है।
दो संदिग्ध गिरफ्तार
धमाके के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने त्रिकुटा नगर थाने के तहत पड़ने वाले एक शॉपिंग मॉल के पास से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध के पास से लगभग 5 किलोग्राम का IED बरामद किया गया है। वहीं सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध के साथ एक और शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है। उस पर संदिग्ध की मदद करने का आरोप है। दोनों की गिरफ्तारी रविवार सुबह हुई है।