Page Loader
13 राज्यों में तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आज, मंगलवार को आएंगे नतीजे
तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आज

13 राज्यों में तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आज, मंगलवार को आएंगे नतीजे

Oct 30, 2021
08:49 am

क्या है खबर?

देश के 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं। हिमाचल की मंडी, मध्य प्रदेश की खंडवा और दादर और नगर हवेली की लोकसभा सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे। ये तीनों सीटें सांसदों की मौत के बाद खाली हुई हैं। मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा और खंडवा से सांसद नंद कुमार सिंह चौहान की मार्च में मौत हुई थी, जबकि दादर से सांसद मोहन डेलकर ने आत्महत्या की थी।

पश्चिम बंगाल

बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

पश्चिम बंगाल में आज चार विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें कूच बिहार की दिन्हाटा विधानसभा सीट भी शामिल हैं, जहां से केंद्रीय मंत्री निशित प्रमाणिक ने लोकसभा सांसद बने रहने के लिए विधायक पद की शपथ नहीं ली थी। इसके अलावा नादिया जिले की शांतिपुर और उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले की खारदाह और गोसाबा विधानसभा पर वोट डाले जाएंगे। शांतिपुर से जीत हासिल करने वाले भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने यह सीट छोड़ी है।

ट्विटर पोस्ट

मतदान करने पहुंचे लोग

उपचुनाव

असम की पांच सीटों पर डाले जाएंगे वोट

असम में कुल पांच विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव होने हैं। इनमें कोकराझार जिले की गोसाईगांव, बक्सा जिले की तमुलपुर, जोरहाट जिले की मरियानी और थोवरा और बारपेटा जिले की भवानीपुर सीट शामिल हैं। गोसाईगांव और तमुलपुर में विधायकों की मौत के कारण उपचुनाव हो रहे हैं, जबकि बाकी तीनों सीटों पर मौजूदा विधायकों ने भाजपा में शामिल होने के लिए पद छोड़े हैं। भवानीपुर से पूर्व AIUDF विधायक पनिधर तलुकदार अब भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

विधानसभा उपचुनाव

राजस्थान में दो सीटों पर गहलोत सरकार की परीक्षा

कांग्रेस शासित राजस्थान में वल्लभनगर और धारीवाड़ विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव है। वल्लभनगर सीट पहले जहां कांग्रेस के पास थी तो धारीवाड़ सीट पर भाजपा का कब्जा था। सचिन पायलट से तनातनी के बीच हो रहे इन उपचुनावों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए परीक्षा की घड़ी माना जा रहा है। हालांकि, इनके नतीजे सरकार की स्थिरता पर कोई असर नहीं डालेंगे, लेकिन इनसे सरकार के प्रदर्शन को लेकर पूरे राज्य में संदेश जाएगा।

जानकारी

इन राज्यों में भी उपचुनाव

मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट के अलावा रायगांव, जोबाट और पृथ्वीपुर विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होंगे। रायगांव सीट पहले जहां भाजपा के पास थी तो वहीं बाकी दोनों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था। हिमाचल प्रदेश और मेघालय में तीन-तीन सीटों पर आज उपचुनाव हैं। इनके अलावा कर्नाटक और बिहार की दो-दो, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मिजोरम और हरियाणा की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदाता वोट डालेंगे।

उपचुनाव

मतदान शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। कोरोना महामारी से बचाव के नियमों का पालन करते हुए लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। हिंसा और अवांछनीय घटनाओं से बचने के लिए चुनाव आयोग ने सभी सीटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इन सभी सीटों के नतीजे 2 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।