
चुनाव आयोग का फैसला, कश्मीरी प्रवासियों के लिए 3 शहरों में बनाए 24 विशेष मतदान केंद्र
क्या है खबर?
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों में कश्मीरी प्रवासियों को भी मतदान का अधिकार देने के लिए बड़ा कदम उठाया है।
आयोग ने इन प्रवासियों के लिए जम्मू, उधमपुर और नई दिल्ली में 24 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए हैं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है। इसी तरह जम्मू और उधमपुर में रहने वाले कश्मीरी विस्थापितों के लिए फॉर्म-M भरने की प्रक्रिया को भी खत्म कर दिया गया है।
बयान
निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से क्या दिया गया है बयान?
निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "जम्मू, उधमपुर और दिल्ली के विभिन्न राहत शिविरों में रहने वाले कश्मीरी प्रवासी मतदाता, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से वोट डालने का विकल्प चुना है, वो 24 विशेष मतदान केंद्रों पर ऐसा कर सकते हैं। इनमें जम्मू में 19, उधमपुर में एक और दिल्ली में 4 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।"
आवश्यक
इन कश्मीरी प्रवासियों को भरना होगा फॉर्म-M
चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू और उधमपुर के अलावा देश के अन्य शहरों में रहने वाले कश्मीरी प्रवासियों को अभी भी फॉर्म-M भरना होगा, लेकिन इस बार फार्म को सत्यापित करने का अधिकारी प्रवासियों को ही दिया गया है।
ऐसे में अब उन्हें अपने फॉर्म के सत्यापन के लिए राजपत्रित अधिकारी या अन्य प्राधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
बता दें कि आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 में भी इस प्रक्रिया को लागू किया था।