मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का निशाना, बोले- 125 साल जीवित रहें
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिए भाषण को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भाजपा के निशाने पर है। अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन पर टिप्पणी की है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सिंह ने खड़गे का बयान दोहराते हुए कहा, "कांग्रेस के अध्यक्ष की मैं बहुत इज्जत करता हूं। वह आयु में हमसे बहुत बड़े हैं, उनकी आयु 84-85 साल है। उनकी कल मंच पर तबीयत बिगड़ गई थी।"
आगे क्या बोले राजनाथ सिंह?
सिंह ने आगे कहा, "जब मंच में उनकी तबीयत बिगड़ी तब भी खड़गेजी कह रहे थे कि वह जब तक मोदी को कुर्सी से नहीं उतार देते, तब तक जीवित रहेंगे। बताइए...। खड़गे साहब, मैं ज्यादा नहीं कहना चाहूंगा, बस इतना कहूंगा कि कलयुग की मर्यादित आयु 125 बरस है। मैं चाहता हूं कि आप 125 साल तक जीवित रहें और तब तक प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी बने रहें। यह बात मैं नहीं कह रहा, उन्होंने खुद ही कहा है।"
सुनिए, क्या बोले राजनाथ सिंह
क्या कहा था खड़गे ने?
खड़गे ने कठुआ के जसरोटा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और शाह को निशाना पर लिया था। इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों और अन्य नेताओं ने उनको संभाला। थोड़ा संभलने के बाद खड़गे मंच पर वापस लौटे और बोले, "हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए। मैं जल्दी मरने वाला नहीं। जब तक मोदी को सत्ता से नहीं हटाएंगे, तब तक जीऊंगा।"