गुजरात चुनाव: लगभग 20 प्रतिशत उम्मीदवार दागी, सर्वाधिक AAP के
सोमवार को जारी की गई असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ रहे कुल 1,621 उम्मीदवारों में से 330 उम्मीदवारों (करीब 20 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें सर्वाधिक 61 उम्मीदवार आम आदमी पार्टी (AAP) के हैं, वहीं कांग्रेस के 60 उम्मीदवार और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के 32 उम्मीदवार दागी हैं। दागी उम्मीदवारों की संख्या 2017 विधानसभा चुनाव के मुकाबले बढ़ी है और तब 238 उम्मीदवार दागी थे।
192 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर अपराध के मामले दर्ज
रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात चुनाव लड़ रहे कुल 196 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या, रेप, अपहरण और हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में मामले दर्ज हैं। इनमें AAP के 43, कांग्रेस के 28 और भाजपा के 25 उम्मीदवार शामिल हैं। गौरतलब है कि ADR इन मामलों को गंभीर मामला मानता है जो गैर-जमानती होते हैं और जिनमें पांच वर्ष या इससे अधिक की सजा हो सकती है।
पांच उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, पांच उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में उनके खिलाफ हत्या का केस चलने की जानकारी दी है, वहीं 20 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास से संबंधित मामला चल रहा है। एक उम्मीदवार पर रेप का आरोप है।
167 उम्मीदवारों की संपत्ति 5 करोड़ रुपये से अधिक
ADR की रिपोर्ट की मानें तो चुनाव लड़ने जा रहे 167 उम्मीदवारों की घोषित संपत्ति पांच करोड़ रुपये से अधिक है। इसी तरह 151 उम्मीदवारों की संपत्ति दो करोड़ से पांच करोड़ रुपये के बीच है। भाजपा ने कुल 154 करोड़पति उम्मीदवारों (घोषित संपत्ति एक करोड़ रुपये या उससे अधिक) को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस और AAP के करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या क्रमशः 142 और 68 है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पार्टियों पर नहीं पड़ा कोई फर्क- ADR
ADR ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दागी उम्मीदवारों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का गुजरात विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 13 फरवरी, 2020 को सभी राजनीतिक पार्टियों को विशेष रूप से निर्देश दिया था कि वे दागी उम्मीदवारों को चुनने का कारण बताएं और यह भी बताएं कि बिना आपराधिक पृष्ठभूमि वाले अन्य व्यक्तियों को उम्मीदवारों के तौर पर क्यों नहीं चुना जा सकता है।
दो चरणों में होने हैं गुजरात विधानसभा चुनाव
बता दें कि गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर अगले महीने दो चरणों में चुनाव होने हैं। प्रथम चरण में 1 दिसंबर को 89 विधानसभा सीटों के किए, वहीं दूसरे चरण में 5 दिसंबर को 93 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। सभी 182 विधानसभा सीटों के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव में भाजपा ने 182, AAP ने 181 और कांग्रेस ने 179 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
न्यूज़बाइट्स प्लस
ADR की स्थापना 1999 में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद के प्रोफेसरों के एक समूह ने की थी। 1999 में ही ADR ने उम्मीदवारों की आपराधिक, वित्तीय और शैक्षिक पृष्ठभूमि का खुलासा करने करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 2003 में सभी उम्मीदवारों के लिए अपनी जानकारी देना अनिवार्य कर दिया था। ADR ने पहली बार 2002 गुजरात विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि का विश्लेषण किया था।