
केजरीवाल ने गुजरात में भी खेला बिजली कार्ड, 300 यूनिट मुफ्त देने का वादा
क्या है खबर?
दिल्ली और पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात में भी मुफ्त बिजली का पासा फेंका है।
पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज ऐलान किया कि अगर इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में AAP की जीत हुई तो राज्य के हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी और 2021 तक के पुराने बिल माफ कर दिए जाएंगे।
उन्होंने लोगों को 24 घंटे बिजली देने का वादा भी किया है।
बयान
अगर वादे पूरे नहीं किए तो सत्ता से हटा देना- केजरीवाल
सूरत में हुए एक कार्यक्रम में मुफ्त और 24 घंटे बिजली का वादा करते हुए केजरीवाल ने कहा, "मैं आपको गारंटी दे रहा हूं। अगर आपको बाद में कोई भी गलती नजर आती है तो आप अगले चुनाव में AAP को वोट न देने के लिए आजाद हैं। राज्य की सत्ता में आने के बाद हम सभी वादों को पूरा करेंगे।"
उन्होंने कहा कि जल्द ही वह फिर से गुजरात आएंगे और किसानों के बिजली बिलों को लेकर घोषणा करेंगे।
पलटवार
केजरीवाल का प्रधानमंत्री मोदी पर भी पलटवार
कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने जनता को मुफ्त सुविधाएं देने को 'रेवड़ी कल्चर' करार देने और इसे देश के लिए बहुत खतरनाक बताने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर भी पलटवार किया।
उन्होंने कहा, "कुछ लोग 'रेवड़ी' के बारे में बात कर रहे हैं... जब रेवड़ी को जनता में मुफ्त में बांटा जाता है तो इसे 'प्रसाद' कहा जाता है। लेकिन जब इसे अपने दोस्तों और मंत्रियों में मुफ्त में दिया जाता है तो यह 'पाप' होता है।"
बयान
मंत्रियों को मुफ्त बिजली मिल सकती है तो जनता को क्यों नहीं- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, "हम अच्छे स्कूल, अस्पताल और मुफ्त बिजली के पूर में जनता को प्रसाद दे रहे हैं। मंत्रियों और उनके दोस्तों के बिजली के बिल माफ किए जाते हैं तो हम जनता को भी मुफ्त बिजली देना चाहते थे जो एक आवश्कता है।"
उन्होंने कहा कि भाजपा ने बंगाल और अन्य राज्यों में मुफ्त बिजली का वादा किया था, लेकिन गुजरात में वो ऐसा नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है कि गुजराती हमेशा उन्हें ही वोट करेंगे।
बिजली कार्ड
दिल्ली और पंजाब में AAP की जीत में मुफ्त बिजली की रही थी बड़ी भूमिका
गौरतलब है कि अभी केवल पंजाब और दिल्ली में AAP की सरकार है और दोनों ही जगह पर मुफ्त बिजली के वादे ने उसकी जीत में एक बड़ी भूमिका निभाई है।
AAP सरकार दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है, वहीं पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त दी जा रही हैं।
इसके अलावा पार्टी ने उत्तराखंड में भी मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन यहां पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।
गुजरात विधानसभा चुनाव
गुजरात में इस साल के अंत में होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। गुजरात प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का गृह राज्य है और पिछले लगभग तीन दशक से यहां भाजपा की सरकार है।
राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होता है, हालांकि AAP की एंट्री ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। AAP ने हाल ही में हुए निकाय चुनाव में कुछ सीटें जीत अच्छा आगाज भी किया था।