उत्तर प्रदेश: ट्रेन में नमाज पढ़ने वाले लोगों के खिलाफ भाजपा नेता ने दर्ज कराई शिकायत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक भाजपा नेता ने ट्रेन में नमाज पढ़ने को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
विधायक रह चुके भाजपा नेता दीपलाल भारती ने घटना का वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उनका आरोप है कि ये लोग स्लीपर डिब्बे की गली में बैठकर नमाज पढ़ रहे थे, जिससे बाकी यात्रियों का रास्ता रुक गया और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा।
घटना
20 अक्टूबर को स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में हुई घटना
घटना 20 अक्टूबर की बताई जा रही है। कुशीनगर के खड्डा रेलवे स्टेशन पर सत्याग्रह एक्सप्रेस खड़ी हुई थी जिसे कप्तानगंज की ओर जाना था।
लेकिन जब लोग इसके एक स्लीपर डिब्बे में चढ़ने लगे तो पाया कि कुछ लोग गली में चटाई बिछाकर नमाज पढ़ रहे हैं और उन्होंने रास्ता रोका हुआ है।
जब यात्री अपनी सीट के लिए आगे बढ़ने लगे तो एक शख्स ने उनका रास्ता रोक लिया और नमाज पूरी होने देने की बात कही।
वीडियो
भाजपा नेता ने बनाया पूरी घटना का वीडियो
भाजपा नेता दीपलाल भारती भी इसी ट्रेन से कप्तानगंज जा रहे थे और उन्होंने पूरी घटना का वीडियो बना लिया।
रास्ता रुकने के कारण गेट के आसपास भीड़ भी जमा हो गई जिससे लोगों को दूसरे डिब्बे में जाना पड़ा।
भारती ने घटना का वीडियो रेलवे अधिकारियों को भी दिखाया और मामले में नमाज पढ़ रहे लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। हालांकि अभी तक इन लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
बयान
सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ना गलत- भारती
घटना पर सवाल उठाते हुए भारती ने कहा, "उन्होंने स्लीपर डिब्बे में नमाज पढ़ी। इससे बाकी यात्रियों को असुविधा हुई क्योंकि वो ट्रेन में चढ़ने या उतरने में असमर्थ थे। वो सार्वजनिक स्थान पर नमाज कैसे पढ़ सकते हैं? कोच के गलियारे में नमाज पढ़ना पूरी तरह गलत है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।"
रेलवे के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नमाज पढ़ने वाले लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
देखें घटना का वायरल वीडियो
This 👇is absolutely not the way to Pray #Namaz! Using public space and putting people to hardship to pray #Namaz is not only a Sin but Mockery of Worship! #ReligiousIlliteracy is worst form of Ignorance! pic.twitter.com/EAXaZGXNFi
— zafar sareshwala 🇮🇳 (@zafarsareshwala) October 22, 2022
विवाद
सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने को लेकर हो चुके हैं कई विवाद
बता दें कि हालिया समय में उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने को लेकर कई विवाद हो चुके हैं और ऐसा करने के लिए FIR तक दर्ज की गई हैं।
इससे संबंधित सबसे बड़ा विवाद कुछ लोगों के लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर हुआ था। जुलाई की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद कुछ हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों ने मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने की कोशिश की थी।