मनीष सिसोदिया पर छापेमारी के बाद गुजरात में AAP का वोट 4 प्रतिशत बढ़ा- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दावा किया कि मनीष सिसोदिया पर CBI की छापेमारी के बाद गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) का वोट 4 प्रतिशत बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि जब सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा तो यह 6 प्रतिशत बढ़ जाएगा। भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि केंद्र ने योजना के तहत AAP को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी, लेकिन उनका यह दांव उल्टा पड़ गया।
दिल्ली विधानसभा में पारित हुआ विश्वास मत
दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का विश्वासमत प्रस्ताव पास हो गया है। मतदान के समय सदन में AAP के 62 में से 58 विधायक मौजूद थे। इन सभी ने केजरीवाल के समर्थन में मत डाला, जबकि उनके विरोध में कोई मत नहीं पड़ा। इस पर चर्चा के दौरान केजरीवाल ने कहा कि भाजपा को ऑपरेशन लोटस असफल हो गया है। भाजपा AAP के विधायकों को नहीं खरीद पाई। AAP के किसी भी विधायक ने पाला नहीं बदला।
सिसोदिया का किया बचाव
विश्वास मत पर चर्चा के दौरान केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का बचाव किया। उन्होंने कहा कि सिसोदिया पर शराब नीति में पैसे खाने का आरोप लगाया गया। CBI ने जांच की, घंटों पूछताछ हुई, घर छाना, बैंक का लॉकर छाना। उनके हर सवालों का जवाब दिया। CBI ने सब कुछ चेक कर लिया, लेकिन कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सिसोदिया पर मनगढंत आरोप लगाए गए। ऐसे झूठे-सच्चे केस करके इन्हें क्या मिलता है।
केजरीवाल ने भाजपा और केंद्र से की ये दो मांगें
भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि दुनिया में AAP पार्टी पर सबसे ज्यादा केस किए गए हैं। जबसे सिसोदिया पर CBI की छापेमारी हुई है, गुजरात में पार्टी के वोट बढ़ गए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा, "आज हम दो मांगे कर रहे हैं। पहली यह कि विधायक खरीदना बंद करो और पेट्रोल-डीजल के दाम कम करो और दूसरी यह कि अपने दोस्तों के कर्ज माफ करना बंद करो।"
शराब नीति को लेकर सिसोदिया के खिलाफ चल रही है जांच
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग संभाल रहे मनीष सिसोदिया शराब नीति को लेकर जांच के दायरे में हैं। उन पर कमीशन लेकर शराब की दुकानों का लाइसेंस लेने वालों को अनुचित फायदा पहुंचाने और विदेशी शराब की कीमत में बदलाव करने और बीयर से आयात शुल्क हटाने का आरोप है, राजकोष को नुकसान हुआ। हालांकि, उन्होंने दावा किया है कि जांच के दौरान एजेंसी को उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला और उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है।
गुजरात चुनाव पर AAP की नजर
इस साल के अंत तक गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इन चुनावों से पहले केजरीवाल की पार्टी वहां अपने पैर मजबूत करना चाहती है। इस सिलसिले में केजरीवाल और सिसोदिया कई बार गुजरात दौरा कर चुके हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी गुजरात जाकर पार्टी के लिए समर्थन जुटाया है। 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में पिछले 27 सालों से भाजपा सत्ता में रही है। AAP इस बार यहां अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना चाहेगी।