Page Loader
पंजाब: AAP विधायक बलजिंदर कौर के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, पति पर आरोप
AAP विधायक बलजिंदर कौर के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

पंजाब: AAP विधायक बलजिंदर कौर के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, पति पर आरोप

Sep 02, 2022
11:04 am

क्या है खबर?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक बलजिंदर कौर के पति उनकी पिटाई करते हुए नजर आ रहे है। कौर पंजाब की तलवंडी साबो सीट से विधायक हैं और यह वीडियो 10 जुलाई का बताया जा रहा है। इस बारे में विधायक की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी, लेकिन राज्य महिला आयोग ने इसका स्वत: संज्ञान लेने की बात कही है।

जानकारी

कौर और उनके पति से नहीं मिल पाई प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा वीडियो बलजिंदर कौर के घर का बताया जा रहा है। इसमें देखा जा रहा है कि कौर एक व्यक्ति के साथ बहस कर रही हैं और थोड़ी देर बाद वह व्यक्ति कौर को थप्पड़ जड़ देता है। थप्पड़ जड़ने वाले व्यक्ति को कौर का पति बताया जा रहा है। इस पर प्रतिक्रिया लेने के लिए जब कौर और उनके पति सुखराज बाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन का जवाब नहीं उठाया।

बयान

महिला आयोग लेगा संज्ञान

द ट्रिब्यून से बात करते हुए पंजाब महिला आयोग की प्रमुख मनीषा गुलाटी ने कहा, "मैंने यह वीडियो देखा है और हम इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर नोटिस जारी करेंगे। यह निराश करने वाला है कि एक महिला जो मजबूती से लोगों के मुद्दे उठाती है, उसे घर पर मारपीट का सामना करना पड़ा है।" गुलाटी ने कहा कि वो कौर की निजता का सम्मान करती हैं, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सार्वजनिक हो गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये वीडियो

सवाल

वीडियो की टाइमिंग को लेकर उठ रहे सवाल

इस वीडियो के सामने आने की टाइमिंग को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शुक्रवार को तख्त दमदमा साहिब में मत्था टेकने के लिए तलवंडी साबो आ रहे हैं। उनकी यात्रा से पहले इस वीडियो के सामने आने को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। साथ ही कौर की विधानसभा के लोग यह भी पूछ रहे हैं कि विधायक ने अब तक इस मामले पर चुप्पी क्यों साध रखी थी।

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

पंजाब में बढ़े हैं महिलाओं के खिलाफ अपराध

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के ताजा आंकड़े दिखाते हैं कि पंजाब में पिछले साल महिलाओं के खिलाफ अपराध में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 2020 में राज्य में ऐसे 4,838 मामले दर्ज हुए थे, जबकि 2021 में इनकी संख्या बढ़कर 5,662 पहुंच गई। पंजाब में 2020 में 504 रेप हुए थे, वहीं 2021 में इनकी संख्या बढ़कर 508 हो गई। इसी तरह रेप की कोशिशों के मामलों में भी इजाफा देखा गया है।