कोरोना संक्रमित कांग्रेस नेता अहमद पटेल की तबीयत बिगड़ी, ICU में भर्ती कराए गए
कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को इनटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में शिफ्ट किया गया है। 1 अक्टूबर को अहमद पटेल ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें गुुरूग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गौरतलब है कि भारत समेत पूरी दुनिया इस खतरनाक वायरस के प्रकोप का सामना कर रही है और महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
अहमद पटेल के बेटे ने ट्वीट कर दी जानकारी
रविवार को अहमद पटेल के बेटे फैजल ने ट्वीट कर अपने पिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि अहमद पटेल को कुछ हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था। अब उनको इलाज के लिए मेदांता अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है।
पटेल के अलावा ये बड़े नेता आ चुके कोरोना की चपेट में
अहमद पटेल के अलावा हाल ही में महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। उनके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आदि के नाम प्रमुख है। फिलहाल ये सभी महामारी को हराकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
दिल्ली में महामारी के कारण भयंकर हो रहे हालात
बीते कुछ हफ्तों से महामारी के कारण राजधानी दिल्ली में स्थिति बिगड़ी हुई है। अभी रोजाना 7,000-8,000 नए मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा मौतों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है और बीते कुछ दिन से रोजाना 90 से अधिक मौतें हो रही हैं। इसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शाम इस पर बैठक बुलाई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।
दिल्ली का हर चौथा व्यक्ति हो चुका है कोरोना से संक्रमित
अक्टूबर में हुए दिल्ली के सीरो सर्वे के अनुसार, दिल्ली की 25 प्रतिशत आबादी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी है और उनके खून में वायरस की एंटीबॉडीज पाई गई हैं। सर्वे में पुरूषों (25 प्रतिशत) के मुकाबले अधिक महिलाओं (26.1 प्रतिशत) में एंटीबॉडीज पाई गईं। इससे पहले हुए जुलाई में हुए सीरो सर्वे में 23.4 प्रतिशत, अगस्त में 28.3 प्रतिशत और सितंबर में 25 प्रतिशत लोगों को खून में कोरोना की एंटीबॉडीज पाई गईं थीं।
पूरे देश में महामारी की क्या स्थिति?
अगर पूरे देश की बात करें तो कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 88 लाख से ज्यादा हो गई है। बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 41,100 नए मामले सामने आए और 447 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 88,14,579 हो गई है। इनमें से 1,29,635 लोगों की मौत हुई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,79,216 पर आ गई है।