'बाबा का ढाबा' वाले बाबा ने वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर पर लगाए गंभीर आरोप, शिकायत दर्ज
पिछले दिनों दिल्ली के मालवीय नगर स्थित 'बाबा का ढाबा' का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें यह ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद कोरोना वायरस महामारी के कारण उनको हो रही परेशानियों के बारे में बता रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद यह ढाबा मशहूर हो गया और यहां खाना खाने वाले लोगों की भीड़ होनी शुरू हो गई। अब कांता प्रसाद ने यह वीडियो शूट करने वाले यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।
क्या है मामला?
दरअसल, यूट्यबर वासन ने प्रसाद और उनके ढाबे का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इसमें कांता प्रसाद रोते हुए कह रहे थे कि उनके ढाबे पर बहुत कम लोग आते हैं और महामारी के कारण उनकी आमदनी रूक गई है। गौरव ने सोशल मीडिया पर लोगों से प्रसाद की मदद करने की अपील की थी। इसके बाद कुछ लोगों ने 'बाबा के ढाबे' पर जाकर, तो बहुत लोगों ने डिजिटल माध्यम से उनको पैसे पहुंचाए थे।
कांता प्रसाद ने क्या शिकायत दी है?
पुलिस ने बताया कि कांता प्रसाद ने गौरव वासन पर दान में मिले पैसों में हेराफेरी का आरोप लगाया है। प्रसाद ने अपनी शिकायत में कहा है कि गौरव ने उनकी मदद के बहाने सोशल मीडिया पर अपने परिवार और दोस्तों की बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर दानदाताओं के साथ साझा किये और शिकायतकर्ता को जानकारी दिए बगैर अलग-अलग माध्यमों से उनके नाम पर आ रही दान की भारी राशि इकट्ठा की।
मामले में अभी तक FIR नहीं
कांता प्रसाद ने इस धोखाधड़ी को लेकर मालवीय नगर थाने में अपनी शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिल चुकी है और जांच जारी है। अभी तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं हुई है।
ज्यादातर लोग अब सेल्फी लेने आते हैं- प्रसाद
प्रसाद ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि उन्हें अभी तक वासन की तरफ से दो लाख रुपये का केवल एक चेक मिला है। उन्होंने कहा, "अब ढाबे पर उतने ग्राहक नही आते। ज्यादातर लोग यहां सेल्फी लेने आते हैं। पहले मैं रोजाना 10,000 रुपये कमा रहा था, लेकिन अब आमदनी घटकर 3,000-5,000 रुपये रह गई है।" उन्होंने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर वासन के खिलाफ शिकायत दी है।
वासन ने किया धोखाधड़ी के आरोपों का खंडन
वहीं गौरव वासन ने धोखाधड़ी के आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी रकम कांता प्रसाद के खाते में ट्रांसफर कर दी है। वासन ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ अफवाह फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध वो कानूनी कार्रवाई करेंगे।