दिल्ली में ट्रंप के समर्थन में हवन, तमिलनाडु में कमला हैरिस की जीत के लिए पूजा-पाठ
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले भारत में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए हवन किया गया था। हिंदू सेना ने ट्रंप के समर्थन में दिल्ली के एक मंदिर में हवन कर उनकी जीत की कामना की है। हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने 30 मिनट की विशेष पूचा-अर्चना की। वहीं दूसरी तरफ कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु के एक गांव में पूजा-पाठ का आयोजन किया गया।
2016 में हिंदू सेना ने किया था ट्रंप की जीत के लिए हवन
हवन करने वाले पुजारी वेद शास्त्री ने इंडिया टुडे से बात करते हुए ट्रंप इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ मुखर रहे हैं और दुनिया के लिए यह उन्हें समर्थन देने का समय है। उन्होंने कहा कि पश्चिम में जो हो रहा है, उसे देखते हुए ट्रंप का दोबारा राष्ट्रपति चुना जाना जरूरी है। वहीं हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता ने कहा कि 2016 के चुनावों के समय भी उन्होंने ट्रंप की जीत के लिए हवन किया था।
हिंदू सेना ने मनाया था ट्रंप का जन्मदिन
गुप्ता ने आगे कहा, "ट्रंप का जीतना न केवल दुनिया की जीत होगी बल्कि यह भारत के लिए भी अच्छा होगा क्योंकि चीन और पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका भारत का अच्छा दोस्त है।" कुछ समय पहले हिंदू सेना ने जंतर-मंतर पर डोनाल्ड ट्रंप का जन्मदिन भी मनाया था। इस मौके पर ट्रंप की फोटो के सामने रखा केक काटा गया था। अब राष्ट्रपति चुनावों के समय एक बार फिर हिंदू सेना ट्रंप के प्रति अपना समर्थन जाहिर कर रही है।
कमला हैरिस की जीत के लिए भी पूजा-पाठ
दूसरी तरफ तमिलनाडु के त्रिवरूर जिले के थुलासेंदरापुरम गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए पूजा-पाठ किया गया। कमला हैरिस अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं। गांव के लोगों ने हैरिस की जीत के लिए मंगलवार को पूजा-पाठ का आयोजन किया था। हैरिस की मां श्यामला गोपालन का इस गांव से संबंध था। पूजा से पहले गांव के मंदिर को सजाया गया और हैरिस की फोटो वाले पोस्टर भी लगाए गए।
हैरिस को उप राष्ट्रपति बनते देखना चाहते हैं ग्रामीण
गांव के लोगों का कहना है कि भले ही गोपालन परिवार दशकों पहले यहां से दूसरी जगह चला गया था, लेकिन उन्होंने मंदिर के लिए दान दिया था। रमानी नामक एक ग्रामीण ने कहा कि गोपालन का परिवार मंदिर के विकास के लिए मदद देने के लिए आगे आया था। श्यामला गोपालन के पिता का नाम मंदिर के दानदाताओं की सूची में शामिल हैं। ग्रामीणों ने कहा कि वो चाहते हैं कि हैरिस को इन चुनावों में जीत मिले।
ओपिनियन पोल में ट्रंप से आगे बिडेन
चुनाव से पहले हुए ओपिनियन पोल्स की मानें तो इन चुनावों में जो बिडेन और ट्रंप के बीच बेहद करीबी मुकाबला हो सकता है। सबसे बड़े ओपिनियन पोल्स का औसत रखने वाली 'रीयल क्लीयर पॉलिटिक्स' के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का नतीजा तय करने वाले महत्वपूर्ण राज्यों में बिडेन ट्रंप से 2.9 प्रतिशत पॉइंट्स से आगे हैं। हालांकि इनमें गलती की भी गुजांइश है और वोटिंग वाले दिन ये आंकड़े उलट भी सकते हैं।