Page Loader
कोरोना वायरस: देश में संक्रमितों की संख्या 82 लाख पार, बीते दिन मिले 45,231 नए मरीज

कोरोना वायरस: देश में संक्रमितों की संख्या 82 लाख पार, बीते दिन मिले 45,231 नए मरीज

Nov 02, 2020
09:34 am

क्या है खबर?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 45,231 नए मामले सामने आए और 496 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 82,29,313 हो गई है, वहीं 1,22,607 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,61,908 हो गई है। बता दें कि देश में पिछले आठ दिनों से 50,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं।

रिकवरी रेट और टेस्टिंग

देश में अब तक 11 करोड़ से ज्यादा टेस्ट

ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 53,285 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 75,44,798 हो गई है। इससे देश की रिकवरी रेट बढ़कर 91.54 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 8,55,800 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 11.07 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं।

महामारी का प्रकोप

दिल्ली में होम आइसोलेशन वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी

राजधानी दिल्ली में पिछले 10 दिनों में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या में 5,800 अंको की वृद्धि देखी गई है। त्योहारों के कारण हो रही भीड़भाड़ और प्रदूषित हवा के कारण राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली में 20 अक्टूबर को होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 14,046 थी, जो 31 अक्टूबर को बढ़कर 20,093 हो गई है। इसी दौरान कंटेनमेंट जोन की संख्या 2,724 से बढ़कर 3,274 पहुंच गई है।

जानकारी

अप्रैल में कोरोना संक्रमित हुए थे प्रिंस विलियम, अब सामने आई जानकारी

ब्रिटेन के प्रिंस विलियम अप्रैल महीने में कोरोना वायरस की चपेट में आए थे। इसी समय उनके पिता प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। प्रिंस विलियम ने उस समय खुद के कोरोना संक्रमित होने की बात गुप्त रखी थी।

ऐहतियात

क्वारंटाइन हुए WHO प्रमुख

कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस अधनोम गैब्रेयसस ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। उनकी सेहत पूरी तरह ठीक है और उनमें महामारी का कोई लक्षण नहीं है। महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर डटे टेड्रोस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि वो गाइडलाइंस के तहत खुद को क्वारंटाइन कर रहे हैं और घर से काम करते रहेंगे।

वैश्विक स्थिति

पूरी दुनिया में 4.64 करोड़ लोग संक्रमित

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 4.64 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 11.99 लाख लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 92 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.31 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 55.45 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.60 लाख मरीजों की मौत हुई है।