लोकसभा चुनाव: भाजपा की पहली सूची- आपराधिक रिकॉर्ड वाले 35 उम्मीदवारों पर फिर लगाया दांव
क्या है खबर?
सत्ता वापसी की कोशिश में लगी भाजपा ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी।
इसमें प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जैसे बड़े नामों सहित कुल 184 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
चुनाव में कड़ी टक्कर को देखते हुए भाजपा ने अपने कई सांसदों के टिकट काटे हैं।
पहली सूची में आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों की भी कमी नहीं है।
आइए ऐसे ही आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
लोकसभा उम्मीदवार सूची
कुल 78 चेहरों पर दोबारा लगाया दांव
भाजपा की पहली सूची के 184 नामों में से 78 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें दोबारा टिकट मिला है, यानि पार्टी ने लगभग 58 प्रतिशत पुराने चेहरों के टिकट काटे हैं।
नेताओं के आपराधिक रिकॉर्ड के आकंड़े रखने वाली वेबसाइट myneta.info के अनुसार, इन 78 चेहरों में 35 चेहरे ऐसे हैं जिनके नाम पर 2014 तक आपराधिक मामले दर्ज थे।
बाकी 106 उम्मीदवारों को विश्लेषण इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि उन्होंने अभी तक शपथ पत्र नहीं दाखिल किया है।
नितिन गडकरी
आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं में गडकरी भी शामिल
आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम भी शामिल है।
गडकरी के खिलाफ 2014 तक 5 आपराधिक मामले दर्ज थे।
वहीं, अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले साक्षी महाराज के नाम 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के 98 (35 प्रतिशत) जीतने वाले उम्मीदवारों के नाम पर आपराधिक मामले दर्ज थे और वह इस मामले में बाकी सारी पार्टियों से आगे थी।
कारण
आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों के जीतने की संभावना दोगुनी
रिपोर्ट के अनुसार, आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों के चुनाव में जीतने की संभावना स्वच्छ उम्मीदवारों के मुकाबले दोगुनी रहती है।
पिछले चुनाव में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों के जीतने की संभावना जहां 13 प्रतिशत थी, वहीं स्वच्छ उम्मीदवारों में यह आंकड़ा 5 प्रतिशत था।
यही कारण है कि राजनीति में आपराधिक पृष्ठभूमि के चेहरों की भागीदारी बढ़ती जा रही है और सभी पार्टियां उन पर दांव लगाती हैं।
वहीं, भाजपा की पहली सूची में कुल 18 महिला उम्मीदवार भी हैं।
भाजपा उम्मीदवार
अमित शाह पहली बार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
भाजपा की पहली सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम अमित शाह का है।
शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे, जहां से पिछले चुनाव में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी चुनाव लड़े थे।
आडवाणी का पहली लिस्ट में कहीं और से नाम नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे, वहीं राजनाथ सिंह लखनऊ सीट से मैदान में उतरेंगे।
गडकरी इस बार भी नागपुर से चुनाव लड़ेंगे और स्मृति ईरानी एक बार फिर से अमेठी से राहुल गांधी को चुनौती देंगी।