दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी के लिए पहुंची CBI
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी के लिए पहुंची है। सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा, 'जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके। अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता।' माना जा रहा है कि दिल्ली की आबकारी नीति में गड़बड़ियों को लेकर यह छापेमारी हुई है।
21 जगहों पर हुई छापेमारी
CBI अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया के ठिकाने समेत दिल्ली और आसपास के इलाकों में कुल 21 जगहों पर छापेमारी चल रही है। जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी हुई है, उनमें शराब कारोबारी और अधिकारी भी शामिल हैं।
सिसोदिया बोले- हम कट्टर ईमानदार हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी माने जाने वाले सिसोदिया ने अगले ट्वीट में लिखा, 'हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है, उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया।' उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान है।
कोर्ट में सच सामने आएगा- सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री को इसलिए पकड़ा है ताकि शिक्षा और स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें। उन्होंने कहा कि कोर्ट में सच सामने आ जाएगा। बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हिरासत में लिया था। जून में केजरीवाल ने कहा था कि जल्द ही झूठे मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है।
केजरीवाल ने किया सिसोदिया का बचाव
उप राज्यपाल ने की थी CBI जांच की सिफारिश
दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले महीने केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति की जांच के आदेश दिए थे। सक्सेना ने CBI से दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति की ठेका प्रक्रिया की जांच करने को कहा था। आबकारी नीति में गड़बड़ी की रिपोर्ट में सीधे तौर पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम लिया गया था। उप राज्यपाल ने कहा था कि रिपोर्ट में शीर्ष राजनीतिक स्तर पर आर्थिक मदद के संकेत मिलते हैं।
क्या है दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति?
दिल्ली सरकार ने राजस्व बढ़ाने और शराब माफिया तथा नकली शराब पर अंकुश लगाने के लिए 17 नवंबर, 2021 से नई शराब नीति लागू की थी। इसके तहत बार, क्लब और रेस्टोरेंट्स को रात 3 बजे तक खुले रखने की छूट दी गई है। शराब की दुकान के बाहर खाने-पानी की दुकानें नही खुल सकेंगी ताकि खुले में शराब पीना बंद हो सके। विपक्षी दलों का आरोप है कि नई आबकारी नीति के जरिए केजरीवाल सरकार ने भ्रष्टाचार किया है।