कोरोना वायरस: दिल्ली में बनाए जाएंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक, होगी होम डिलीवरी
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सकीय संसाधनों से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब हालातों में सुधार होने लगा है। पिछले तीन-चार दिनों से यहां प्रतिदिन आ रहे संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने लोगों को ऑक्सीजन की परेशानी से बचाने से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक स्थापित करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इसकी घोषणा की है।
प्रत्येक जिले में बनाए जाएंगे 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वाले बैंक- केजरीवाल
NDTV के अनुसार मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "आज से हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण सेवा शुरू कर रहे हैं। हम दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक स्थापित कर रहे हैं। हर जिले में 200 ऑक्सीजन कंसंटेटर वाला बैंक स्थापित किया जाएगा।" उन्होंने आगे कहा, "यदि संक्रमित व्यक्ति को शुरुआत में ही ऑक्सीजन मुहैया करा दी जाए तो स्वास्थ्य में सुधार हो जाता है। यदि समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलती है तो मरीज की मौत हो जाती है।"
होम डिलीवरी के जरिए की जाएगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों की आपूर्ति- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि होम आइसोलेशन के किसी मरीज को अगर जरूरत पड़ती है तो दो घंटे में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की होम डिलीवरी की जाएगी और उसे इंस्टॉल किया जाएगा। अस्पताल से ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों को इसकी अधिक जरूरत होती है। ऐसे मरीजों को भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर बैंक से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त करने वाले मरीजों के लगातार संपर्क में रहेंगे।
1031 पर फोन कर भी मंगवा सकेंगे कंसंट्रेटर
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि लोग 1031 पर फोन करके भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवा सकते हैं। मरीज के ठीक होने के बाद कंसंट्रेटर को वापस लिया जाएगा और उसे पूरी तरह सैनिटाइज करके अन्य जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
दिल्ली में नियंत्रण में दिख रही है कोरोना संक्रमण की स्थिति- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति कुछ नियंत्रित दिखाई दे रही है। यहां लगातार संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में करीब 6,500 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन पहले यह संख्या 8500 पर थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में संक्रमण की दर में भी कमी देखने को मिल रही है। वर्तमान में यहां संक्रमण की दर 12 प्रतिशत से गिरकर 11 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
दिल्ली में तैयार हुए 500 नए ICU बेड्स
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि शुक्रवार को दिल्ली में 500 नए ICU बेड्स बनकर तैयार हो गए हैं। जबकि, 500 ICU बेड्स अभी कुछ दिन पहले ही तैयार हुए थे। उन्होंने कहा कि 15 दिनों में ICU के 1,000 बेड्स तैयार हो गए और इसका सारा श्रेय डॉक्टर और इंजीनियर को जाता है। उन्होंने इसके लिए पूरी दिल्ली की तरफ से डॉक्टरों और इंजीनियरों को धन्यवाद भी दिया है।
दिल्ली में कम हुई ऑक्सीजन की खपत
दिल्ली में संक्रमण के मामलों में कमी आने से अब ऑक्सीजन की खपत भी कम हो गई है। यही कारण है कि गत गुरुवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से कहा था कि दिल्ली में पहले प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन अब सिर्फ 582 मीट्रिक टन की जरूरत ही रह गई है।ऐसे में यदि केंद्र सरकार चाहे तो दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा 700 मीट्रिक टन से घटाकर 582 मीट्रिक टन कर सकती है।
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि दिल्ली में संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। शुक्रवार को यहां संक्रमण के 8,506 नए मामले सामने आए थे और 289 लोगों की मौतें हुई थी। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,80,981 पहुंच गई है। इनमें से अब तक 20,907 लोगों की मौत हो चुकी है और 12,88,280 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए। इसी तरह दिल्ली में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 71,794 पर पहुंच गई है।