LOADING...
सैमसंग ने भारत में शुरू किया लैपटॉप का निर्माण
सैमसंग ने भारत में लैपटॉप का निर्माण शुरू किया है (तस्वीर: एक्स/@TheGalox_)

सैमसंग ने भारत में शुरू किया लैपटॉप का निर्माण

Aug 17, 2025
04:38 pm

क्या है खबर?

सैमसंग अपने ग्रेटर नोएडा स्थित अपने कारखाने में लैपटॉप का निर्माण शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, उसकी देश में और भी डिवाइस बनाने की योजना है। दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज इसी प्लांट में फीचर फोन, स्मार्टफोन, वियरेबल्स और टैबलेट का उत्पादन कर रहा है। लैपटॉप निर्माण भारतीय परिचालन के विस्तार की योजना का हिस्सा है। कंपनी का यह प्लांट 1996 में भारत में स्थापित पहली वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण सुविधाओं में से एक है।

संकेत 

कंपनी अधिकारी दे चुके थे पहले ही संकेत

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सैमसंग अधिकारियों से बैठक के बाद कहा था कि "सैमसंग प्रतिभा और नवाचार के बल पर भारत में अपने उन्नत प्रौद्योगिकी उपकरणों के निर्माण का विस्तार जारी रखे हुए है।" इसके अलावा इस साल की शुरुआत में कंपनी के अध्यक्ष और मोबाइल एक्सपीरियंस (MX) बिजनेस के प्रमुख टीएम रोह ने बताया था कि कंपनी ने भारत में लैपटॉप निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है।

मोबाइल फोन

मोबाइल फोन निर्माण में है कंपनी का दबदबा

वैश्विक स्तर पर सैमसंग की भारत में दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल फोन निर्माण यूनिट है और यह ऐपल के बाद देश से हैंडसेट का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, मूल्य और मात्रा दोनों के लिहाज से सैमसंग भारत में दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है, लेकिन लैपटॉप सेगमेंट में पहचान नहीं बना पाई है। साइबरमीडिया रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ टैबलेट PC सेगमेंट में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।