Page Loader
दिल्ली में कम हुई ऑक्सीजन की जरूरत, अन्य राज्यों को भेज सकते हैं अतिरिक्त कोटा- सिसोदिया

दिल्ली में कम हुई ऑक्सीजन की जरूरत, अन्य राज्यों को भेज सकते हैं अतिरिक्त कोटा- सिसोदिया

May 13, 2021
02:28 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों के कारण पिछले सप्ताह तक ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब इसकी जरूरत में कमी आ गई है। वर्तमान में यहां प्रतिदिन 582 मीटि्रक टन ऑक्सीजन की ही खपत हो रही है। ऐसे में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऑक्सीजन की कम जरूरत को देखते हुए केंद्र सरकार अतिरिक्त कोटा अन्य जरूरतमंद राज्यों को भेज सकती है।

पृष्ठभूमि

ऑक्सीजन की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची थी केजरीवाल सरकार

बता दें दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई अस्पतालों में 70 से अधिक मरीजों की मौत हो गई थी। इसको लेकर दिल्ली सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मामले में हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जबरदस्त फटकार लगाते हुए दिल्ली को प्रतिदिन 780 मीटि्रक टन ऑक्सीजन की सप्लाई के आदेश दिए थे। उसके बाद से दिल्ली को प्रतिदिन 700 मीटि्रक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही थी।

बयान

दिल्ली में कम हुई ऑक्सीजन की खपत- सिसोदिया

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट घटकर 14 प्रतिशत पर आ गई है। कोरोना के नए मामले घटकर 10,400 हो गए हैं। मामले कम होने से अस्पतालों में बेड भी खाली हुए हैं और ऑक्सीजन बेड की भी कमी नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "पहले हमें हर रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन अब दिल्ली में ऑक्सीजन की जरूरत सिर्फ 582 मीट्रिक टन रह गई है।"

पत्र

अतिरिक्त ऑक्सीजन के वितरण के लिए केंद्र सरकार को लिखा पत्र- सिसोदिया

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कम मांग को देखते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने जिम्मेदारी निभाते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली को अब प्रतिदिन महज 582 मीटि्रक टन ऑक्सीजन की ही जरूरत है। यदि केंद्र सरकार चाहे तो दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा 700 से घटाकर 582 मीट्रिक टन कर सकती है और अतिरिक्त कोटे को जरूरतमंद राज्यों को उपलब्ध करा सकती है। इससे उन्हें लाभ होगा।

सुधार

"दिल्ली में कोरोना संक्रमण से बिगड़ी स्थिति में आया सुधार"

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली में 15 दिन पहले कोरोना के मामले बाढ़ की तरह बढ़ रहे थे और पॉजिटिविटी रेट 35 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। प्रतिदिन 80,000 टेस्ट हो रहे थे और लगभग 28,000 तक केस पहुंच गए थे, लेकिन अब स्थिति में काफी सुधार आया है।" उन्होंने कहा, "हम केंद्र सरकार, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने जो मदद की उसके लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं। उनके सहयोग से ही दिल्ली में बिगड़ी स्थिति में सुधार हुआ है।"

बयान

वैक्सीनों के लिए राज्यों की लड़ाई से खराब होगी देश की छवि- केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'कोरोना वैक्सीन के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में राज्यों के एक-दूसरे से झगड़ा करने से भारत की छवि 'खराब' होती है। इससे निपटने के लिए राज्यों की ओर से केंद्र को वैक्सीनों की खरीद करनी चाहिए।'

संक्रमण

दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति

बता दें कि दिल्ली में अब संक्रमण के मामलों में गिरावट आने लगाई है। बुधवार को यहां संक्रमण के 13,287 नए मामले सामने आए थे और 300 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,61,986 पर पहुंच गई है। इनमें से 20,310 की मौत हो गई है और 12,58,951 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए। यहां सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 82,725 पर पहुंच गई है।