Page Loader
संसद के विशेष सत्र में पेश किए जाएंगे 8 विधेयक, ये बदलाव भी दिखेंगे
संसद के 5 दिवसीय विशेष सत्र में 8 विधेयक पेश किए जाएंगे

संसद के विशेष सत्र में पेश किए जाएंगे 8 विधेयक, ये बदलाव भी दिखेंगे

लेखन नवीन
Sep 18, 2023
02:53 pm

क्या है खबर?

संसद का 5 दिवसीय विशेष सत्र सोमवार को शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष सत्र को ऐतिहासिक बताते हुए सभी सदस्यों से सदन में उपस्थित रहने का आग्रह किया। लोकसभा में अपने भाषण के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने चर्चा की शुरुआत की। देश के 75 साल के इतिहास के अलावा सरकार ने 8 विधेयकों को भी सूचीबद्ध किया है, जो इस सत्र में पेश किए जाएंगे। आइए इन विधेयकों के बारे में जानते हैं।

विधेयक

विशेष सत्र के एजेंडे में ये विधेयक हैं शामिल

इंडिया टुडे के अनुसार, विशेष सत्र के एजेंडे में सूचीबद्ध 8 विधेयकों में अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, प्रेस और आवधिक पंजीकरण विधेयक, डाकघर विधेयक, मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) विधेयक, वरिष्ठ नागरिकों से संबधित एक विधेयक और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) विधेयक से संबंधित 3 विधेयक शामिल हैं। 'एक देश, एक चुनाव' से संबंधित कोई विधेयक फिलहाल सूची में शामिल नहीं है।

सरकार

विपक्ष को आशंका, सरकार पेश कर सकती है कुछ बड़े विधेयक

विपक्ष का मानना है कि सरकार ने जो सूची जारी की है, उनके अलावा भी कुछ बड़े विधेयक संसद में पेश किए जा रहे हैं और सरकार इनकी जानकारी नहीं दे रही है। अटकलें हैं कि सत्र में महिला आरक्षण विधेयक या OBC आरक्षण से संबंधित कोई विधेयक भी पेश किया जा सकता है। ऐसे विधेयकों का चंद महीनों बाद होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले देश की राजनीति पर एक व्यापक असर पड़ेगा।

सत्र

20 सितंबर से नए संसद भवन में होगा विधायी कामकाज

सोमवार को विशेष सत्र की कार्यवाही पुराने भवन में शुरू हुई, लेकिन मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी कामकाज नए संसद भवन में स्थानांतरित हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 सितंबर से नए संसद भवन में विधायी कामकाज शुरू होगा। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विशेष सत्र की पूर्व संध्या पर रविवार को नए संसद भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उपस्थित रहे।

फोटो सेशन

19 सितंबर को पुराने संसद भवन में होगा फोटो सेशन

19 सिंतबर की सुबह लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों को ग्रुप फोटो के लिए भी बुलाया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि इस फोटो सेशन के लिए पुरानी संसद भवन के परिसर में व्यवस्था की गई है। इसके बाद सभी सांसद नई संसद में चले जाएंगे। यहां भी कार्यवाही शुरू होने से पहले पूजा-पाठ होने की संभावना है, हालांकि इस पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।

ड्रेस

नए संसद भवन में नई वर्दी में नजर आएंगे कर्मचारी

विशेष सत्र के नए संसद भवन में स्थानांतरित होने के अलावा संसद कर्मचारियों के लिए नई वर्दी की भी खूब चर्चा है। नए भवन में चैंबर अटेंडेंट, अधिकारी, सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर और मार्शल सभी नई वर्दी में नजर आएंगे। कांग्रेस ने कर्मचारियों के एक वर्ग के लिए कमल की छाप वाली नई वर्दी की आलोचना की और इसे भाजपा के चुनाव चिह्न 'कमल' के फूल को बढ़ावा देने के लिए एक 'सस्ती' रणनीति बताया है।

मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने 75 साल की संसदीय यात्रा का किया स्मरण

प्रधानमंत्री मोदी ने आज लोकसभा में अपने संबोधन में कहा, "यह देश की 75 साल की संसदीय यात्रा का स्मरण करने और नए सदन में जाने से पहले उन प्रेरक पलों को स्मरण करने और आगे बढ़ने का अवसर है।" उन्होंने कहा, "हम भले नए भवन में जाएंगे, लेकिन पुराना भवन भी आने वाली पाढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। यह भारत के लोकतंत्र की स्वर्णिम इतिहास का एक बड़ा अध्याय है।"

प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

महिला आरक्षण विधेयक में लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिये 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का प्रावधान है। इसी 33 प्रतिशत में से एक तिहाई सीटें अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं के लिए आरक्षित की जानी हैं। ये विधेयक एक संविधान संशोधन विधेयक है। यही कारण है कि इसे दो-तिहाई बहुमत से पारित किया जाना जरूरी है। इसी वजह से ये विधेयक करीब 26 साल से अधर में लटका हुआ है।