मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- छोटा करने के लिए हमें INDI कहते हैं
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद के विशेष सत्र के दौरान सदन को संबोधित करते हुए एक लंबा भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने देश और संसद के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सरकार को लगता था कि यहां लोकतंत्र विफल हो जाएगा क्योंकि यहां करोड़ों अनपढ़ लोग रहते हैं। उन्होंने कहा, "हमें बार-बार टोका जाता है कि हमनें 70 साल में क्या किया, हमने ये किया। हमने लोकतंत्र को मजबूत किया।"
शायरी के जरिए भाजपा पर निशाना साधा
खड़गे ने शायरी के जरिए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "हमारे नड्डा साहब हमें छोटा करने के लिए INDI बुलाते हैं, नाम बदलने से कुछ नहीं होता है, हम INDIA हैं।" खड़गे ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से आम आदमी पार्टी (AAP) के निष्कासित सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा को भी संसद में बुलाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि संसद के विशेष सत्र के पहले दिन 2 लोगों को बाहर रखना ठीक नहीं लगता है।