Page Loader
दिल्ली: नए संसद भवन का वीडियो आया सामने, देखिए बाहर से अंदर तक की पहली झलक
दिल्ली के नए संसद भवन का पहला वीडियो जारी (तस्वीर: ट्विटर/@AdvAshutoshBJP)

दिल्ली: नए संसद भवन का वीडियो आया सामने, देखिए बाहर से अंदर तक की पहली झलक

लेखन गजेंद्र
May 26, 2023
06:14 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में उद्घाटन के लिए तैयार नए संसद भवन का पहला वीडियो सामने आया है। इसमें बाहर से लेकर अंदर तक सदन को काफी अच्छे से दिखाया गया है। इस 1ः48 मिनट के वीडियो में संसद के प्रवेश द्वार से लेकर लोकसभा और राज्यसभा की झलक दिखाई गई है। साथ ही संसद का आसमान से भी दृश्य लिया गया है और अशोक स्तंभ को दिखाया गया है। नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को करेंगे।

झलक

विपक्षी पार्टियों ने किया है उद्घाटन के बहिष्कार का ऐलान

वीडियो में लोकसभा और राज्यसभा कक्ष की खूबसूरती को बारीकी से दिखाया गया है। लोकसभा में हरे रंग का उपयोग और राज्यसभा में लाल रंग का उपयोग पुराने सदनों जैसा ही है। दोनों ही कक्षों में सभापति के आसन के ऊपर अशोक चक्र लगे हैं। बता दें कि 19 विपक्षी पार्टियों ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि संसद का उद्घाटन प्रधानमंत्री को नहीं, बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिए।

ट्विटर पोस्ट

देखिए नए संसद भवन का पहला वीडियो