
केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 84,866 पद खाली
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में स्वीकृत पदों की कुल संख्या 10,05,520 है, जबकि 1 जनवरी तक 84,866 पद खाली थे।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यह जानकारी राज्यसभा में दी।
उन्होंने बताया, "CAPF में रिक्तियां सेवानिवृत्ति, इस्तीफे, पदोन्नति, मृत्यु, बटालियन के नए गठन और नए पदों के सृजन आदि के कारण होती हैं। पांच महीनों में CAPF में 31,785 भर्तियां की गईं।"
रोजगार
आने वाले दिनों में हो सकती है भर्ती
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी, 2023 में बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में नित्यानंद ने बताया था कि सरकार CAPF की भर्तियां मिशन मोड में करेगी और 2023 में ही भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की योजना है।
केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान बताया था कि अभी 64,444 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं।
उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों में महिलाएं 4 प्रतिशत से भी कम हैं और उनकी संख्या बढ़ाने के लिए उपाय किए जा रहे हैं।