Page Loader
महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज, अजित खेमे के कई विधायक शरद पवार के संपर्क में- रिपोर्ट्स
खबर है कि अजित खेमे के कई विधायक शरद पवार के संपर्क में है

महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज, अजित खेमे के कई विधायक शरद पवार के संपर्क में- रिपोर्ट्स

लेखन आबिद खान
Jun 06, 2024
06:05 pm

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव के नतीजों में महाराष्ट्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बड़ा झटका लगा है। NDA को इस बार केवल 17 सीटों पर जीत मिली है, जबकि पिछले चुनावों में 43 सीटों पर जीत का परचम लहराया था। अब नतीजों के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। खबर है कि अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कई विधायक शरद पवार के संपर्क में हैं।

विधायक

NCP में घर वापसी करना चाहते हैं 10-15 विधायक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित के खेमे में जा चुके NCP के एक दर्जन से ज्यादा विधायक घर वापसी करना चाहते हैं। इनमें से कई विधायक सुप्रिया सुले, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील और रोहित पवार के संपर्क में हैं। पाटिल ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "बहुत से लोग संपर्क में हैं, लेकिन अभी पार्टी के अंदर फैसला नहीं हुआ है। 9 जून को पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक होगी, उसमें फैसला होगा।"

NCP

अजित की बगावत से टूट गई थी NCP

बता दें कि जुलाई, 2023 में अजित ने शरद से बगावत करते हुए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली भाजपा-शिवसेना सरकार को समर्थन दे दिया था। इसके बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। पार्टी की टूट का मामला सुप्रीम कोर्ट भी गया था, जहां से शरद को राहत नहीं मिली थी। स्पीकर ने भी अजित के पक्ष में फैसला सुनाया था। अब शरद पवार का गुट 'NCP शरद चंद्र पवार' नाम से जाना जाता है।

पश्चिम बंगाल 

पश्चिम बंगाल में भी उठापटक की खबर

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के 3 सांसद पार्टी के संपर्क में हैं। हालांकि, भाजपा ने इन खबरों का खंडन किया है। बता दें कि नतीजों में ममता बनर्जी की TMC ने 29 सीटें जीतीं, जबकि पिछली बार 22 ही जीती थीं। एग्जिट पोल में यहां भाजपा को 26-31 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन उसे 12 सीटें ही मिली हैं।

हरियाणा 

हरियाणा में भी हलचल तेज

दरअसल, मई में हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से 3 निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद से राज्य सरकार अल्पमत में है। अब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जननायक जनता पार्टी (JJP) के 2 विधायकों से मुलाकात की है। बता दें कि हरियाणा विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 45 है और भाजपा के पास 41 विधायक हैं।