कलकत्ता हाई कोर्ट का अहम आदेश, संदेशखाली में महिला अत्याचार मामले की जांच CBI को सौंपी
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की घटना को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है। हाई कोर्ट ने संदेशखाली में महिलाओं पर हुए अत्याचार और जमीन कब्जाने के आरोपों की जांच भी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने का आदेश दिया है। बता दें कि संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हुए हमले की जांच पहले से ही CBI द्वारा की जा रही है। अब CBI को 2 और मामलों की जांच सौंपी गई है।
कोर्ट की निगरानी में होगी जांच
कोर्ट ने कहा कि CBI संदेशखाली से जुड़ी शिकायतों के लिए एक नई ईमेल आईडी जारी करे। इन सभी शिकायतों की जांच कोर्ट की निगरानी में होगी। कोर्ट ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। हमारी राय है कि राज्य को भी एजेंसी का सहयोग करना चाहिए। CBI एक रिपोर्ट दाखिल करेगी और जमीन हड़पने की भी जांच करेगी। कोर्ट पूरे मामले की बारीकी से निगरानी करेगा।"
ED टीम पर हमले की जांच कर रही है CBI
CBI संदेशखाली में 5 जनवरी को ED अधिकारियों पर हुए हमले की भी जांच कर रही है। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता रहे शाहजहां शेख के घर राशन घोटाला मामले में छापेमारी करने पहुंचे ED अधिकारियों पर भीड़ ने हमला कर दिया था, जिसमें कई अधिकारियों को चोटें आई थीं। आरोप है कि शाहजहां के इशारे पर ही अधिकारियों पर भीड़ ने हमला किया था। इस मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे।
कोर्ट से बंगाल सरकार को लगी थी फटकार
इससे पहले कोर्ट ने संदेशखाली मामले पर पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने मामले को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा था कि अगर किसी नागरिक की सुरक्षा खतरे में है तो यह 100 प्रतिशत राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। कोर्ट ने कहा था, "संदेशखाली में जो हुआ, उसके लिए जिला प्रशासन और सत्तारुढ़ पार्टी नैतिक जिम्मेदार है। अगर हलफनामे में एक भी आरोप सच है तो वह भी शर्मनाक है।"
क्या है संदेशखाली मामला?
संदेशखाली में स्थानीय महिलाओं ने आरोप लगाए हैं कि TMC नेताओं ने जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। कुछ महिलाओं ने दुष्कर्म के आरोप भी लगाए हैं। इस मुद्दे पर बंगाल की राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने इस मुद्दे पर TMC सरकार पर आपराधिक तत्वों को पनाह देने का आरोप लगाया है। TMC ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। 29 फरवरी को बंगाल पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहजहां को गिरफ्तार किया था।