
मनी लांड्रिंग मामले में फंसाने की धमकी देकर जालसाज ने ठगे 1.90 लाख रुपये
क्या है खबर?
साइबर जालसाज इन दिनों नकली पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं।
साइबर अपराध का एक ऐसा ही ताजा मामला महाराष्ट्र के नागपुर से सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक 65 वर्षीय व्यक्ति से 1.9 लाख की ठगी कर ली है।
ठगी की आशंका होने के बाद पीड़ित ने साइबर अपराध से में जालसाजों के खिलाफ शिकायत की है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ठगी
जालसाज ने इस तरह की ठगी
पीड़ित को 25 अप्रैल को एक अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने अपना परिचय मुंबई में साइबर पुलिस स्टेशन के एक इंस्पेक्टर के रूप में दिया और कहा कि उसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों में सामने आया है।
इसके बाद नकली पुलिस अधिकारी ने पीड़ित से कहा कि अगर वह इस मामले से बचना चाहता है तो 1.90 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करें। पीड़ित ने घबराकर पैसा ट्रांसफर कर दिया।
सुरक्षा
ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?
ऐसी ठगी से बचने के लिए अनजान नंबर से आए किसी कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें।
कोई भी ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं और तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत करें।