अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल को बताया 'आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह', राज्य पुलिस ने दिया जवाब
भाजपा IT प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय और पश्चिम बंगाल पुलिस के बीच शुक्रवार को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में धमाके से संबंधित मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तकरार देखी गई। दरअसल, मालवीय ने एक्स पर लिखा, 'NIA ने रामेश्वरम कैफे विस्फोट में दो मुख्य संदिग्धों मुसाविर हुसैन शाजिब और साथी अब्दुल मथीन अहमद ताहा को कोलकाता से हिरासत में लिया। पश्चिम बंगाल, दुर्भाग्य से, ममता बनर्जी के नेतृत्व में, आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह बन गया है।'
पश्चिम बंगाल पुलिस ने दिया जवाब
मालवीय के ट्वीट के बाद बंगाल पुलिस ने मालवीय को टैग कर लिखा, 'झूठ अपने सबसे बुरे स्तर पर! अमित मालवीय के दावों के विपरीत तथ्य यह है कि पश्चिम बंगाल पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के संयुक्त अभियान में पूर्व मेदिनीपुर से 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। पश्चिम बंगाल कभी भी आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह नहीं रहा है और राज्य पुलिस अपने लोगों को नापाक गतिविधियों से सुरक्षित रखने के लिए हमेशा सतर्क रहेगी।'
मालवीय ने दागा एक और सवाल
पुलिस के जवाब के बाद मालवीय ने फिर ट्वीट कर लिखा, 'पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और गृह मंत्री कौन हैं? क्या ममता बनर्जी ने इस्तीफा दे दिया या क्या वह कानून और व्यवस्था पर अपने खराब ट्रैक रिकॉर्ड का बचाव करने में अक्षम हैं? हर बार उनके पास कोई जवाब नहीं होता, जो अक्सर होता है। वह बंगाल पुलिस के पीछे छिप जाती हैं।' बता दें कि NIA ने धमाके के 2 संदिग्धों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है।