बालों की कई समस्याओं को दूर कर सकता है बेकिंग सोडा, ऐसे करें इस्तेमाल
आमतौर पर लोग बालों की समस्याओं से राहत पाने के लिए महंगे से महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने को तैयार रहते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि उनसे उन्हें मनचाह रिजल्ट ही मिले। ऐसे में अगर हम कहें कि उनकी जगह बालों में बेकिंग सोडा लगाना अधिक फायदेमंद और सुरक्षित है तो शायद आप यकीन न करें। आइए आज आपको बताते हैं कि बालों की किन समस्याओं के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
बतौर ड्राई शैंपू करें इस्तेमाल
आप चाहें तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बतौर ड्राई शैंपू कर सकते हैं और अपने ग्रेसी बालों को एकदम फ्रेश दिखा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक मेकअप ब्रश से अपने बालों की जड़ों में बेकिंग सोडा लगाएं और इसे 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में किसी भी ब्रश से अतिरिक्त बेकिंग सोडा को सिर से झाड़ लें। ऐसा करने से आपको ग्रेसी बालों से छुटकारा मिल सकता है।
बालों को डिटॉक्स करने में है कारगर
अगर आपके बाल तैलीय प्रकार के हैं तो आप इन्हें बेकिंग सोडा की मदद से डिटॉक्स कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरे में तीन कप गर्म पानी में तीन आधा कप बेकिंग सोडा अच्छे से मिलाएं। इसके बाद अपने बालों को पहले गीला कर लें। अब इन पर बेकिंग सोडा वाला मिश्रण लगाएं और 10 मिनट तक मसाज करें। अंत में बालों को शैंपू से धो लें और अपने बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल भी जरूर करें।
सिर की खुजली करे दूर
सिर में खुजली का एक कारण फंगल इंफेक्शन हो सकता है। अगर इसी कारण आपके सिर में खुजली है तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें मौजूद एंटी-फंगल गुण फंगल इंफेक्शन से स्कैल्प की रक्षा कर खुजली से राहत दिला सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में तीन चम्मच बेकिंग सोडा और आधा कप पानी मिलाएं, फिर इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाकर करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। अंत में सिर को शैंपू से धोएं।
परमानेंट हेयर कलर छुड़ाने के आ सकता है काम
अगर आप बालों से परमानेंट कलर हटाना चाहते हैं तो आप इसके लिए भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच एंटी-डैंड्रफ शैंपू का मिश्रण बनाएं और फिर इसे अपने बालों में लगाकर उन्हें पांच मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। परमानेंट हेयर कलर से जल्द राहत पाने के लिए एक महीने तक हफ्ते में दो बार ऐसा करें।