
कोशिश के बावजूद नहीं बढ़ रहे हैं बाल? जानिए इसके कारण
क्या है खबर?
लंबे बाल खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं, लेकिन कई महिलाएं ऐसी होती हैं, जो चाहकर भी अपने बालों को लंबा नहीं कर पाती हैं।
भले ही वे इसके लिए तरह-तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू नुस्खे नुस्खे ही क्यों न अपना लें।
ऐसे में उन महिलाओं के लिए जरूरी है कि वे ये जान लें कि बाल न बढ़ने के पीछे की असल वजह क्या है?
चलिए आज हम आपको बाल न बढ़ने के कारण बताते हैं।
#1
बढ़ती उम्र
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे बालों की लंबाई का साइकल छोटा होने लगता है।
यही नहीं, बढ़ती उम्र के साथ-साथ बाल भी कमजोर होने लगते हैं और आसानी से टूट जाते हैं। यही कारण है कि अधिक उम्र की महिलाओं के बाल पतले या कमजोर होते हैं।
इसी के साथ केमिकल ट्रीटमेंट और लगातार हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल भी बालों की लंबाई का साइकल कम कर सकता है और बालों को खराब कर सकता है।
#2
बालों का टूटना
अगर बालों की सही तरह से देखभाल न की जाए और केमिकल ट्रीटमेंट का अधिक इस्तेमाल किया जाए तो इस स्थिति में बाल जितनी तेजी से बढ़ते है, उतनी ही तेजी से टूटने भी लग जाते हैं।
इसलिए इस वजह से भी आपको यह लग सकता है कि अब आपके बाल नहीं बढ़ रहे हैं।
इसलिए यह जरूरी है कि आप केमिकल ट्रीटमेंट का इस्तेमाल कम से कम करें और बालों के नेचुरल तरीके से बढ़ाने के तरीके खोजें।
#3
दोमुंहे बाल होना
बालों के न बढ़ने के पीछे की एक वजह दोमुंहे बाल भी हो सकते हैं।
हालांकि, इस स्थिति में बाल जड़ से तो बढ़ते हैं और नीचे से टूट जाते हैं।
इसलिए कई महिलाओं को ऐसा लगता है कि उनके बालों की लंबाई रूक गई है।
इसका उपाय यह है कि महिलाएं अपने बालों को समय-समय ट्रिम करवाती रहें ताकि दोमुंहे बाल न बढ़े।
वहीं, इस समस्या से राहत पाने के लिए महिलाएं घरेलू नुस्खे भी अपना सकती हैं।
#4
बेहतर हेयर केयर रूटीन को फॉलो न करना
बालों के स्वास्थ और लंबाई के लिए यह बेहद जरूरी है कि एक बेहतरीन हेयर केयर रूटीन को फॉलो किया जाए।
अगर ऐसा न किया जाए तो बालों के टूटने की संभावना काफी बढ़ जाती है और इस कारण बालों की लंबाई पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
इसलिए अगर महिलाएं अपने बालों को स्वस्थ और लंबा बनाना चाहती हैं तो वे अपने बालों के प्रकार के अनुसार एक अच्छे हेयर केयर रूटीन को फॉलो करें।