घर में कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है ड्राई शैंपू, जानिए इससे जुड़े हैक्स
क्या है खबर?
आमतौर पर आपने ड्राई शैंपू का इस्तेमाल उलझे या फिर ग्रेसी बालों को ठीक करने के लिए किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं ड्राई शैंपू का इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है।
साफ शब्दों में कहा जाए तो आप घर के अलग-अलग कामों के लिए और अन्य चीजों के विकल्प के रूप में ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चलिए फिर ड्राई शैंपू से जुड़े अद्भुत हैक्स के बारे में जानते हैं।
#1
बतौर ज्वैलरी क्लीनर करें इस्तेमाल
अगर आपकी ज्वैलरी की चमक फीकी पड़ गई है या आपकी ज्वैलरी बहुत गंदी लगने लगी है तो आप इसके लिए ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बस इसके लिए आपको अपनी ज्वैलरी पर थोड़ा सा ड्राई शैंपू लगाकर पुराने टूथ ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ना है। इसके बाद साफ कपड़े से उसे पोंछ दें।
ऐसा करने के बाद आपकी ज्वैलरी साफ होने के साथ-साथ चमक भी उठेगी।
#2
आईब्रो पर करें इस्तेमाल
जिस प्रकार से ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करके फ्लैट और चिकने बालों को थोड़ा बाउंसी लुक दिया जा सकता है, ठीक उसी तरह यह आईब्रो पर भी प्रभाव डाल सकता है।
जैसे अगर आप अपनी आईब्रो को थोड़ा फुलर लुक देना चाहते हैं तो इसके लिए आप ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए अपनी एक उंगली पर ड्राई शैंपू की थोड़ी मात्रा लेकर आईब्रो पर लगाएं और ध्यान रखें कि यह आपकी आंखों में न जाएं।
#3
बदबूदार जूतों से पाएं निजात
बदबूदार जूते हर किसी के लिए एक समस्या हैं और पैरों में अत्यधिक पसीना आने के कारण ये समस्या उत्पन्न होती है।
इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आमतौर पर लोग जूतों को धो देते हैं, लेकिन जूतों को दोबारा पहनने पर बदबू लौट आती है।
ऐसे में आप जूतों पर थोड़ा ड्राई शैंपू स्प्रे करें और रातभर के लिए उन्हें ऐसे ही छोड़ दें। इससे जूतों से आने वाली बदबू बेहद आसानी से दूर हो जाएगी।
#4
दरवाजों से आवाज आने पर करें ड्राई शैंपू का इस्तेमाल
दरवाजों के नट-बोल्ट पर जब जंग लग जाती है तो वे आवाज करने लग जाते हैं, जिससे छुटकारा पाने के लिए ड्राई शैंपू का इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह ट्रिक वैसे ही काम करती है जैसे लोग दरवाजों पर तेल लगाते हैं। इसमें मौजूद केमिकल्स जंग से लड़ते हैं।
अगर आपके पास स्प्रे वाला ड्राई शैंपू है तो उसका इस्तेमाल आप इसके लिए आसानी से कर सकते हैं। बस दरवाजों के नट-बोल्ट पर थोड़ा ड्राई शैंपू स्प्रे कर दें।