Page Loader
बालों की कई समस्याओं को दूर करने में सहायक हैं ये एलोवेरा हेयर मास्क
एलोवेरा के बेहतरीन हेयर मास्क

बालों की कई समस्याओं को दूर करने में सहायक हैं ये एलोवेरा हेयर मास्क

लेखन अंजली
Jul 21, 2021
06:54 pm

क्या है खबर?

लंबे और घने बालों की चाहत हर किसी को होती है, लेकिन अनियंत्रित जीवनशैली और बालों का सही से ध्यान न रखने के कारण अब बालों से जुड़ी समस्याएं आम होती जा रही हैं। इन समस्याओं से राहत पाने के लिए लोग न जाने कितनी तरह के ट्रीटमेंट लेते हैं, लेकिन आप चाहें तो एलोवेरा के हेयर मास्क की मदद से भी इनसे छुटकारा पा सकते हैं। आइए आपको एलोवेरा के हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका जानते हैं।

#1

एलोवेरा और सेब के सिरके का हेयर मास्क डैंड्रफ को करें दूर

अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो इससे राहत पाने के लिए एलोवेरा और सेब के सिरके का हेयर मास्क को बनाकर लगाना लाभदायक हो सकता है। हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच सेब का सिरका, दो बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल और आधी चम्मच शहद मिलाएं और फिर इसे अच्छे से अपने पूरे सिर में लगाएं। फिर एक घंटे के बाद अपने सिर को धो लें।

#2

एलोवेरा और विटामिन-E के हेयर मास्क से बढ़ाएं बालों की लंबाई

अगर आप बालों को लंबा करने के तरीके खोज रहे हैं तो एलोवेरा और विटामिन-E के हेयर मास्क का इस्तेमाल करना आपके लिए बेहतरीन है। हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में दो बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल और दो विटामिन-E कैप्सूल का लिक्विड मिलाएं और फिर इसे अच्छे से अपने पूरे सिर में लगाएं। फिर एक घंटे के बाद अपने सिर को धो लें।

#3

एलोवेरा और नारियल के तेल से बने हेयर मास्क से बालों की करें कंडिशनिंग

अगर आपके बाल फ्रिजी और काफी रूखे हैं तो इन्हें ठीक करने में एलोवेरा और नारियल के तेल का हेयर मास्क काफी मदद कर सकता है। हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में दो बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल और दो बड़ी चम्मच नारियल का तेल मिलाएं और फिर इसे अच्छे से अपने पूरे सिर में लगाएं। फिर एक घंटे के बाद अपने सिर को धो लें।

#4

एलोवेरा और योगर्ट के हेयर मास्क से दूर करें बालों की हर समस्या

बालों में चमक लाने और घना बनाने में एलोवेरा और योगर्ट का हेयर मास्क लगाना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में तीन बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल, दो बड़ी चम्मच ग्रीक योगर्ट और एक बड़ी चम्मच शहद या फिर जैतून का तेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को अच्छे से अपने पूरे सिर में लगाएं। फिर एक घंटे के बाद अपने सिर को धो लें।