Page Loader
कई छोटे-बड़े कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है बेकिंग सोडा

कई छोटे-बड़े कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है बेकिंग सोडा

लेखन अंजली
Jan 21, 2021
06:45 am

क्या है खबर?

आप अब तक बेकिंग सोडा का इस्तेमाल रसोई में खाना बनाने और घर की साफ-सफाई के लिए करते आए होंगे, लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि बेकिंग सोडा का इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। दरअसल, अगर आप चाहें तो अपने कई छोटे-बड़े कामों के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके इन कामों को आसान बना सकते हैं। चलिए फिर आज बेकिंग सोडा के विभिन्न इस्तेमालों के बारे में जानते हैं।

#1

बनाएं ज्वैलरी क्लीनर

अगर आपकी ज्वैलरी की चमक फीकी पड़ गई है या आपकी ज्वैलरी बहुत गंदी लगने लगी है तो आप इसके लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले थोड़े से पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर इस घोल को अपनी ज्वैलरी पर लगाकर उसे पुराने टूथब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें। इसके बाद उसे साफ कपड़े से पोंछ लें। ऐसा करने के बाद आपकी ज्वैलरी साफ होने के साथ-साथ चमक भी उठेगी।

#2

दांतों को करें साफ

आप चाहें तो बेकिंग सोडा से टूथपेस्ट और माउथवॉश बनाकर इसे ओरल हाईजीन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। बेकिंग सोडा से टूथपेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा, नारियल के तेल की कुछ बूंदें और थोड़ा पानी डालकर उन्हें अच्छे से मिलाएं और फिर इस मिश्रण का टूथपेस्ट की तरह इस्तेमाल करें। वहीं माउथवॉश बनाने के लिए आधे गिलास पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर कुल्ला करें।

#3

गार्डन से हटाएं जंगली घास-फूस

अगर आप अपने गार्डन में उगी अनचाही जंगली घास से परेशान हैं तो इसे खत्म करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए घास के ऊपर थोड़ी मात्रा में बेकिंग सोडा छिड़कें। इससे धीरे-धीरे जंगली घास अपने आप ही खत्म हो जाएगी। इस तरह से जंगली घास हटाने का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आपके पौधों या गार्डन की मिट्टी पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है।

#4

पाएं फेशियल हेयर्स से छुटकारा

फेशियल हेयर्स से छुटकारा पाने के लिए भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए 200ml गर्म पानी में एक बड़ी चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और इस घोल को ठंडा कर लें। अब एक पट्टी को घोल में भिगोकर हल्का निचोड़ लें और फिर इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। कुछ देर बाद बेकिंग पाउडर से हल्की मसाज करके त्वचा को साफ पानी से धो लें। धोने के बाद चेहरे को तौलिये से पोंछकर मॉइस्चराइजर लगा लें।