
पार्लर या सैलून जाते समय इन बातों का रखें ध्यान, संक्रमण से रहेंगे सुरक्षित
क्या है खबर?
लॉकडाउन के कारण सैलून और पार्लर पर भी ताला लग गया था, लेकिन अब जब ये खुल गए हैं तो महिलाओं और पुरूषों ने भी यहां जाना शुरू कर दिया है।
लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि संक्रमण का खतरा टल गया है और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता बरतनी जरूरी है।
चलिए फिर कुछ ऐसे टिप्स जानते हैं जिन्हें फॉलो कर आप पार्लर या सैलून में संक्रमण से सुरक्षित रह सकते हैं।
#1
जरूर लें अपॉइटमेंट
अगर आप पार्लर और सैलून जाना चाहते हैं तो एहतियातन पहले से ही अपने पार्लर या सैलून की अपॉइटमेंट ले लें।
अपॉइटमेंट लेने का लाभ यह होगा कि आप पार्लर और सैलून में उस समय जा पाएंगे जब वहां अन्य महिलाओं या पुरूषों की भीड़ नहीं होगी।
साथ ही पार्लर और सैलून को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और साफ-सफाई या सैनिटाइज करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।
#2
जरूर पहनें मास्क
मास्क पहनना संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है। हमेशा ऐसा फेस मास्क पहनें जो आपके चेहरे पर अच्छी तरह से फिट आए ताकि मास्क को ठीक करने के लिए आपको बार-बार चेहरों को न छूना पड़े।
इसके साथ ही पार्लर और सैलून के अंदर पूरे समय फेस मास्क पहनकर रहें और यह भी सुनिश्चित करें कि पार्लर और सैलून स्टाफ भी मास्क या फेसशील्ड का इस्तेमाल करें।
#3
पास रखें हैंड सेनिटाइजर
ऐसा मुमकिन है कि सैलून और पार्लर में आपको बार-बार हाथ धोने का मौका न मिले, इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने बैग में हैंड सैनिटाइजर रखें।
पार्लर में ऐसी कई जगहें होती हैं जिन पर कई लोगों के हाथ लगते हैं और ऐसी जगहों को छूने के बाद हाथों को सैनिटाइज करना बेहद जरूरी है।
पार्लर और सैलून में आते-जाते समय हाथों पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें और पूरे वक्त अपने हाथों को चेहरे पर लगाने से बचें।
#4
जरूरी है कपड़ों को डिसइंफेक्ट करना
शायद आप इस बात से वाकिफ न हो, लेकिन वायरस कपड़ों पर दो दिन से अधिक समय तक जीवित रह सकते हैं।
हो सकता है कि अनजाने में आपके कपड़े किसी तरह के वायरसके संपर्क में आए हों, इसलिए बेहतर होगा कि पार्लर या सैलून से वापस आने के बाद आप कपड़ों को किसी अच्छे डिटर्जेंट और गर्म पानी की मदद से धो लें।