थकान और बदन दर्द की शिकायत के बाद AIIMS में भर्ती हुए गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह को बीती रात लगभग दो बजे थकान और बदन दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। उन्हें AIIMS के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है। AIIMS निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया शाह की देखभाल कर रहे हैं। गौरतलब है कि बीते सप्ताह ही शाह कोरोना वायरस महामारी को हराकर अस्पताल से घर लौटे थे और तब से वो आइसोलेशन में हैं।
अस्पताल से अपना काम कर रहे शाह- AIIMS
AIIMS की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि बीते 3-4 दिन से शाह बदन दर्द और थकान की शिकायत कर रहे थे। उनका कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है। कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद आने वाले लक्षणों के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो बिल्कुल ठीक हैं और अस्पताल से ही अपना काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना से ठीक होने के कई हफ्तों बाद तक उसका असर रहता है।
2 अगस्त को कोरोना संक्रमित हुए थे शाह
इससे पहले 2 अगस्त को शाह में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अमित शाह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि कोरोना संक्रमण के शुरुआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने कहा था कि उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर वो अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की थी।
14 अगस्त को कोरोना से ठीक हुए शाह
लगभग 12 दिनों तक गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के बाद शाह कोरोना वायरस महामारी को हराकर ठीक हुए थे। 14 अगस्त को उन्होंने ट्वीटर पर जानकारी दी कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब डॉक्टरों की सलाह पर वो अगले कुछ दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे। उन्होंने उनके स्वस्थ होने के लिए शुभकामानाएं देने वालों का धन्यवाद व्यक्त किया था। उसके बाद से शाह अपने घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।
शाह की सेहत को लेकर उड़ी थी अफवाह
मेदांता अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान शाह की सेहत को लेकर भी अफवाह उड़ी थी। दरअसल, भाजपा के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट किया था कि शाह कोरोना से ठीक हो चुके हैं। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद गृह मंत्रालय ने इसका खंडन करते हुए लिखा था कि वो अभी तक ठीक नहीं हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। इस स्पष्टीकरण के बाद तिवारी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था।
दिल्ली में स्थिति सुधारने में शाह की अहम भूमिका
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण बिगड़ चुकी स्थिति को संभालने के लिए आगे आए थे। उन्होंने दिल्ली सरकार, उप राज्यपाल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद दिल्ली में स्थिति काफी हद तक सुधर गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसे लेकर शाह की तारीफ करते हुए कहा कि एक समय हालात बिगड़ गए थे, जिसके बाद शाह की अगुवाई में काम किया गया।
देश में संक्रमण के क्या हालात?
भारत में पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामले 27 लाख से ज्यादा हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,079 नए मामले सामने आए और 876 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 27,02,742 हो गई है, वहीं 51,797 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 6,73,166 हो गई है।