दिल्ली की 23 प्रतिशत से अधिक आबादी हो चुकी है कोरोना वायरस से संक्रमित- सरकारी सर्वे
देश की राजधानी दिल्ली में अब तक 23 प्रतिशत से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसका मतलब दिल्ली में हर चार में से लगभग एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुका है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के सर्वे में ये बात सामने आई है। सर्वे से साफ है कि दिल्ली की एक बड़ी जनसंख्या पर अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है और उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है।
सर्वे में लिया गया 21,387 लोगों का सैंपल
कोरोना वायरस के प्रसार का पता लगाने के लिए NCDC ने 27 जून से 10 जुलाई के बीच दिल्ली में सिरोलॉजिकल सर्वे किया था। इसके तहत शहर के सभी 11 जिलों से 21,387 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया और एलिसा टेस्ट के जरिए ये देखा गया कि उनमें कोरोना वायरस की एंटी-बॉडीज हैं या नहीं। सर्वे में शामिल 23.48 प्रतिशत लोगों के शरीर में एंटी-बॉडीज मौजूद पाई गईं, यानि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
सरकार ने कहा- लॉकडाउन और कॉन्टेट ट्रेसिंग जैसे कदमों से हुआ फायदा
सर्वे पर बयान जारी करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "महामारी के छह महीनों में घनी आबादा के कई क्षेत्रों वाली दिल्ली के केवल 23.48 प्रतिशत लोग प्रभावित हुए हैं। इसके लिए संक्रमण को फैेलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए सक्रिय कदमों जैसे कि लॉकडाउन, प्रभावी रोकथाम और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और ट्रेकिंग आदि निगरानी प्रयासों के साथ-साथ नागरिकों द्वारा कोरोना वायरस संबंधी नियमों का पालन जिम्मेदार रहा।"
दिल्ली की बड़ी आबादी पर अभी भी संक्रमण का खतरा- मंत्रालय
मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली की आबादी के एक बड़े हिस्से पर अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है और इसलिए रोकथाम के प्रयासों को इसी दृढ़ता से जारी रखने की जरूरत है। उसने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क और हाइजीन संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन करने की जरूरत है। बता दें कि ये सर्वे अब तक एलिसा टेस्ट के जरिए देश में किया गया सबसे बड़ा सर्वे था।
दिल्ली की स्थिति में हो रहा सुधार
जून के अंत में स्थिति खराब होने के बाद पिछले दो हफ्ते में दिल्ली की स्थिति में सुधार हुआ है और रोजाना नए मामलों के मुकाबले ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। यहां अब तक 1,23,747 मामले सामने आए हैं और 3,663 मरीजों की मौत हुई है। वहीं कुल 1,04,918 मरीज ठीक हो चुके हैं और उसकी रिकवरी रेट 84.78 प्रतिशत है। दिल्ली में बीते दिन में 954 नए मामले सामने आए, जो 1 जून के बाद सबसे कम हैं।
AIIMS प्रमुख बोले- दिल्ली में संक्रमण ने पार किया चरम
AIIMS प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण चरम पार कर चुका है। उन्होंने कहा, "अगर आप दिल्ली के आंकड़ें देखें तो पता चलता है कि यहां कर्व फ्लैट हो रहा है और यह नीचे की तरफ आ रहा है। इसलिए ऐसा संभव है कि दिल्ली में संक्रमण अपने चरम पर पहुंचकर नीचे आ रहा है, लेकिन दूसरे शहरों और अमेरिका आदि को देखते हुए अभी सावधानी बरतने की जरूरत है।"