Page Loader
कोरोना वायरस: चीन में शिंजियांग के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के दूसरे शहर में बढ़ रहा संक्रमण

कोरोना वायरस: चीन में शिंजियांग के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के दूसरे शहर में बढ़ रहा संक्रमण

Jul 21, 2020
05:16 pm

क्या है खबर?

चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद वहां की सरकार ने कई कठोर कदम उठाते हुए इसके तेजी से प्रसार को रोक दिया था, लेकिन अब अन्य शहरों में इसका संक्रमण फैलने लगा है। गत दिनों राजधानी बीजिंग में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद अब शिंजियांग के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के दूसरे शहर उरुम्की में नए मामले सामने आए हैं। सोमवार को यहां काशगर शहर के सिल्क रोड पर 17 मामले सामने आए हैं।

संक्रमण

उरुम्की में अब तक 47 लोगों में हो चुकी है संक्रमण की पुष्टि

फाइनेंसियल एक्सप्रेस के अनुसार शिनजियांग सरकार ने अपने आधिकारिक माइक्रोब्लॉग पर लिखा है कि इस महीने की शुरुआत में राजधानी उरुम्की में संक्रमण की शुरुआत होने के बाद से अब तक कुल 47 लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। प्रशासन ने संक्रमण रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं और यात्रा पर पाबंदी लगा दी गयी है। शिनजियांग रेगिस्तानी और शुष्क इलाका है और यहां कम आबादी है।

जानकारी

पांच विदेशियों में हुई संक्रमण की पुष्टि

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को चीन में सामने आए मामलों में से पांच लोग विदेशी है। इनके विदेश से आने के बाद कोरोना वायरस के लक्षण नजर आने लगे थे। जिसके बाद इनकी जांच कराई तो संक्रमण की पुष्टि हो गई।

कार्रवाई

महामारी संबंधी कानूनों के उल्लंघन में 5,370 को किया गिरफ्तार

चीनी सरकार ने कहा है कि जनवरी से जून के बीच महामारी संबंधी कानूनों का उल्लंघन करने के मामले में 5,370 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 40 प्रतिशत लोगों को जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राज्य के अभियोजक कार्यालय ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए कुल लोगों में से 15 प्रतिशत पर कानूनी एजेंसियों के काम में बाधा डालने, नकली सामान बेचने और सामाजिक गड़बड़ी पैदा करने के आरोप लगाए हैं।

प्रयास

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सख्ती से किया जा रहा है नियमों का पालन

चीनी सरकार के अनुसार वुहान शहर के कोरोना वायरस के सामने आने के बाद देश में इसके संक्रमण को रोकने के लिए कई सख्त नियम लागू किए गए हैं। इनमें यात्री प्रतिबंधों के साथ मास्क की अनिवार्यता, नियमित अंतराल में हाथ धोने, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टैंसिंग का पालना करना प्रमुख है। देश की जनता ने भी नियमों का सख्ती से पालन किया है। यही कारण है कि देश में वायरस के संक्रमण का तेजी से प्रसार नहीं हो रहा है।

वर्तमान स्थिति

दुनिया और चीन में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति

चीन के अन्य शहरों में संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में संक्रमितों की कुल संख्या 83,693 पहुंच गई है। इनमें से 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है और अब 242 सक्रिय मामले हैं। इसी तरह पूरी दुनिया में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.48 करोड़ हो गई है। इनमें से 6.13 लाख लोगों की मौत हुई है और 89.32 लाख मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए। वर्तमान में 53.32 लाख सक्रिय मामले हैं।

जानकारी

भारत में यह है कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,55,191 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 28,084 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 4,02,529 है। पिछले 24 घंटे में 37,148 नए मामले सामने आए और 587 की मौत हुई है।