
मानसून में इस तरह से रखें जूतों का ख्याल, चलेंगे सालों-साल
क्या है खबर?
कपड़ों की तरह जूतों को भी लंबे समय तक सही रखने के लिए नियमित देखभाल की आवश्यकता होती है। खासतौर से मानसून के मौसम में क्योंकि अगर जूते गीले हो जाएं तो उनसे पैरों में बदबू और संक्रमण का खतरा रहता है।
कुछ टिप्स अपनाकर आप बारिश के मौसम में अपने जूतों का सही तरह से ध्यान रख सकते हैं और पैरों को कई समस्याओं से बचा सकते हैं। आइए ऐसी ही कुछ टिप्स के बारे में जानते हैं।
#1
अच्छे से सुखाएं
अगर आप ज्यादा समय तक गीले जूतों को पहनकर रखते हैं तो इससे आपकों पैरों में संक्रमण के साथ-साथ अन्य कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इसलिए बेहतर होगा कि जब जूते गीले हो जाएं तो उन्हें तुरंत सुखाने के लिए किसी हवादार जगह या पंखे के नीचे रख दें ताकि वे सूख जाएं। हालांकि अपने गीले जूतों को एयर-कंडीशनर के पास रखने की भूल न करें क्योंकि इससे उनमें नमी बनी रहेगी।
#2
ऐसे करें साफ
मानसून में जब भी आपके जूते गंदे हो जाएं या उन पर कोई दाग लग जाएं तो उनको धोने की बजाय सिर्फ उनका दाग छुड़ाने की कोशिश करें क्योंकि बार-बार धोने से जूतों की चमक खो जाती है।
इसलिए अगर जूते थोड़े गंदे हो गए हैं या उन पर कोई दाग लग गया है तो एक कटोरे में ऑल पर्पस क्लीनर लें और टूथब्रश की मदद से इस दागों पर हल्का रगड़ें। अंत में इन्हें साफ कपड़े से पोंछ दें।
#3
दूर करें गंध
मानसून में जूतों से गंध आना एक आम बात है और इस वजह से उन्हें पहनने का मन नहीं करता।
अगर आपको भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप बेबी पाउडर और बेकिंग सोडा की मदद से इस दुर्गंध को दूर कर सकते हैं।
इसके लिए इन सामग्रियों को थोड़ा-थोड़ा जूतों के अंदर छिड़ककर उन्हें कुछ वक्त के लिए ऐसे ही छोड़ दें और एक दिन बाद ही इन्हें पहनें।
#4
स्टोर करने का तरीका
मानसून में घर पर रखें जूते भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि इस मौसम में हवा में अतिरिक्त नमी के कारण फंगस और अन्य कीटाणु जूतों को अपना घर बना लेते हैं जिससे जूते जल्द खराब हो सकते हैं।
इससे बचने के लिए अपने जूतों को किसी सूखी जगह पर स्टोर करके रखें और हर एक जूते में अखबार या टिशू पेपर के टुकड़ों को डाल दें ताकि वे नमी की चपेट में न आएं।