
अब 31 दिसंबर तक घर से काम कर सकेंगे IT कंपनियों और BPO के कर्मचारी
क्या है खबर?
देश में IT कंपनी और BPO के कर्मचारी 31 दिसंबर तक घर से काम कर सकेंगे।
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने इन कंपनियों के कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के लिए जारी निर्देशों को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।
लॉकडाउन लगाने के पहले सरकार ने 31 जुलाई तक घर से काम करने के निर्देश जारी किए थे। यह समयसीमा खत्म होने से पहले सरकार ने इसे आगे बढ़ा दिया है।
कोरोना वायरस
देश में क्या है संक्रमण की हालत?
इस महीने देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। बीते शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 10 लाख से पार हो गई थी। दुनिया में सिर्फ अमेरिका और ब्राजील में ही भारत से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
बीते दिन मिले 37,724 नए मरीजों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल 11,92,915 मामले हो गए हैं।
इनमें से 4,11,133 सक्रिय मामले हैं, 7,53,050 लोग ठीक हुए हैं और 28,732 की मौत हुई है।
जानकारी
मंगलवार रात को सरकार ने जारी किए निर्देश
मंगलवार देर रात दूरसंचार विभाग की तरफ से किए गए ट्वीट में जानकारी दी गई कि घर से काम करने के निर्देशों को 31 दिसंबर तक बढ़ाया जाता है। गौरतलब है कि अधिकतर कंपनियों के ऑफिस इन दिनों बंद हैं।
लॉकडाउन
लॉकडाउन के कारण बंद हुए थे ऑफिस
याद दिला दें कि देश में शुरुआती कुछ मामले सामने आने के बाद सरकार ने 25 मार्च से संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था।
21 दिनों के लिए लगाए गए इस लॉकडाउन को तीन बार आगे बढ़ा गया। जून में सरकार ने कंटेनमेंट जोन से बाहर सभी गतिविधियों के संचालन पर लगी रोक हटाई।
लॉकडाउन के दौरान काम करने के लिए कंपनियों ने कई नए तरीके अपनाए। इस दौरान अधिकतर कर्मचारी घर से काम करते रहे।
कोरोना वायरस
घरों से काम कर रहे हैं अधिकतर कर्मचारी
नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनी (Nasscom) के मुताबिक, इंफोसिस, विप्रो और TCS जैसी बड़ी कंपनियों के 90 प्रतिशत कर्मचारी पहले ही अपने घरों से काम कर रहे हैं।
इस महीने की शुरुआत में Nasscom ने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) को पत्र लिखकर कुछ पाबंदियों को हमेशा के लिए खत्म करने की मांग की थी।
STPI IT मंत्रालय के तहत काम करने वाली संस्था है, जिसे IT सेक्टर को प्रोत्साहन देने के लिए बनाया गया था।
प्रतिक्रिया
दिग्गजों ने किया फैसले का स्वागत
विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने ट्विटर पर सरकार को धन्यवाद देते हुए लिखा कि पहले दिन से ही सरकार ने काम करने के नए तरीकों को सपोर्ट किया है।
वहीं Nasscom के अध्यक्ष देवयानी घोष ने ट्वीट किया, 'रविशंकर प्रसाद और दूरसंचार विभाग के सचिव को IT इंडस्ट्री का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद। इससे बिजनेस कम्युनिटी और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। साथ ही दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में हमारा टेलेंट पूल बढ़ेगा।'