अगर नजदीक से बाघ देखना चाहते हैं तो करें भारत की इन जगहों की सैर
अगर आप किसी ऐसी जगह की तलाश में है जहां पर आप बाघों को करीब से देख सकें तो अब आपकी ये तलाश खत्म करने का समय आ गया है। आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप बाघों को बेहद ही नजदीक से देख सकते हैं। फिर चलिए फिर भारत की ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जानते हैं।
बांधवगढ़ राष्ट्रीय पार्क, मध्य प्रदेश
लगभग 100 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला यह पार्क मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित है और यहां पर 50 से भी ज्यादा बाघ रहते हैं। यह पार्क साल में नौ महीने (अक्टूबर से जून तक) खुला रहता है। अगर आपको यहां बाघ देखने हैं तो अप्रैल से जून का टाइम सबसे बेहतर है क्योंकि इस समय काफी गर्मी होती है और ठंडी जगहों की तलाश कर रहे बाघ आसानी से दिख जाते हैं।
रणथंभौर राष्ट्रीय पार्क, राजस्थान
इस पार्क को भारत का सबसे बड़ा पार्क माना जाता है और यह लगभग 1,300 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। बाघों की मौजूदगी के लिए यह पार्क दुनियाभर में प्रसिद्ध है और इसलिए भारत में बाघों को देखने के लिए भी इसको सबसे अच्छा स्थल माना जाता है। आपको बता दें कि इस पार्क की सैर करने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मई के महीने बीच माना जाता है।
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क, उत्तराखंड
यह राष्ट्रीय पार्क उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है और यहां आपको कई बाघ करीब से देखने को मिल सकते हैं। लगभग 520 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला यह पार्क देश के सबसे पहले वाइल्ड लाइफ रिजर्व पार्क्स में से एक है। इसकी स्थापना 1936 में हुई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत जिम कॉर्बेट से ही हुई थी और देश के नौ टाइगर रिजर्व्स में से एक जिम कॉर्बेट में है।
पेंच और अन्य राष्ट्रीय पार्क
पेंच टाइगर रिजर्व भारत के दो राज्यों (मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र) में फैला है और इसे घने जंगलों, बड़ी-बड़ी घास के मैदानों, खूबसूरत झीलों और बाघ की मौजूदगी आदि के लिए जाना जाता है। भारत की अन्य ऐसी जगहें जहां आपको बाघ देखने को मिल सकते हैं, उनमें सतपुड़ा राष्ट्रीय पार्क (मध्य प्रदेश), अंधारी टाइगर रिजर्व (महराष्ट्र), सुंदरबन राष्ट्रीय पार्क (पश्चिम बंगाल) और नागरहोल राष्ट्रीय पार्क (कर्नाटक) आदि प्रमुख हैं।