Page Loader
अगले साल की शुरुआत तक एक से अधिक स्रोतों से कोरोना वैक्सीन की उम्मीद- सरकार

अगले साल की शुरुआत तक एक से अधिक स्रोतों से कोरोना वैक्सीन की उम्मीद- सरकार

Oct 13, 2020
01:28 pm

क्या है खबर?

भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार की ओर से एक राहत की खबर आई है। सरकार ने देश में 2021 की शुरुआत में एक से अधिक स्रोतों से कोरोना वायरस की कारगर वैक्सीन आने की उम्मीद जताई है। ऐसे में सरकार अब इसकी पूरे देश में व्यवस्थित वितरण की योजना की रणनीति तैयार करने में जुटी है। इस रणनीति के तैयार होने के बाद वैक्सीन आने पर पूरे देश में उसका वितरण बेहद आसान हो जाएगा।

बयान

मंत्रियों के समूह की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया दावा

मंत्रियों के समूह की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, "हमें उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में हमारे पास एक से अधिक स्रोतों से देश में वैक्सीन उपलब्ध होनी चाहिए। हमारे विशेषज्ञ समूह देश में वैक्सीन के वितरण को कैसे लागू करें, इसकी योजना बनाने के लिए रणनीति तैयार की जा रही हैं।" स्वास्थ्य मंत्री का यह बयान सोमवार को WHO की ओर से दिसंबर 2020 तक वैक्सीन आने की उम्मीद जताने के बाद आया है।

WHO

2020 के अंत तक तैयार हो जाएगी वैक्सीन- WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने सोमवार को कहा था कि जल्द से जल्द 2020 के अंत तक या अगले साल के शुरू में पंजीकरण के लिए एक वैक्सीन तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा, "हमारे पास वैक्सीन के लिए 40 कैंडिडेट हैं जो कि क्लीनिकल ट्रायल के अलग-अलग स्तर पर हैं और उनमें से 10 तीसरे चरण में हैं। ये हमें बताएंगे कि वैक्सीन कितनी सुरक्षित है।" उसके बाद ही उसके वितरण का निर्णय किया जाएगा।

जानकारी

कोरोना वैक्सीन की यह है वर्तमान स्थिति

स्वामीनाथन ने कहा कि महामारी शुरू होने के बाद दर्जनों देश वैक्सीन विकसित कर रहे हैं, लेकिन अभी तक WHO द्वारा अनुमोदित चरण तीन परीक्षणों में कोई भी पारित नहीं हुई है। हालांकि, कुछ टीकों के साल के अंत तक पंजीकृत होने की उम्मीद है।

वैक्सीन

प्रमुख वैक्सीनों का भारत में किया जा रहा है क्लिनिकल ट्रायल

दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) वर्तमान में भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल आयोजित कर रही है। इसी तरह डॉ रेड्डीज लैब ने रूस द्वारा विकसित वैक्सीन 'स्पूतनिक वी' की नियामक मंजूरी मिलने के बाद ट्रायल शुरू करने की बात कही है। इसी तरह भारत बायोटेक दूसरे चरण का ट्रायल कर रहा है और जायडस कैडिला तीसरे चरण के ट्रायल की तैयारी में है।

संक्रमण

भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 55,342 नए मामले सामने आए और 706 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। देश में ये 18 अगस्त के बाद सबसे कम नए मामले और 28 जुलाई के बाद सबसे कम मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 71,75,880 हो गई है, वहीं 1,09,856 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 8,38,729 हो गई है।