LOADING...
WHO के महानिदेशक ने की आरोग्य सेतु ऐप की तारीफ, कहा- भारत को मिली बड़ी मदद

WHO के महानिदेशक ने की आरोग्य सेतु ऐप की तारीफ, कहा- भारत को मिली बड़ी मदद

Oct 13, 2020
04:24 pm

क्या है खबर?

देश में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जारी है और अब इसके खिलाफ लड़ाई जीतने की ओर कदम बढ़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी भारत के प्रयासों की सराहना की है और अब उसने कोरोना संक्रमण के प्रसार को ट्रेस करने में अहम रोल निभा रहे देश के 'आरोग्य सेतु ऐप' की भी खुलकर तारीफ की है। WHO के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम गैब्रेयसस ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप से स्वास्थ्य विभाग को बड़ी मदद मिली है।

बयान

संक्रमण का पता लगाने के साथ नीतियां बनने में मिली मदद- गैब्रेयसस

WHO के महानिदेशक गैब्रेयसस ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप की मदद से स्वास्थ्य विभाग को यह पता लगा कि कहां वायरस के मामले ज्यादा हैं और फिर उस हिसाब से नीतियां बनाने में बड़ी मदद मिली है। उन्होंने आगे कहा कि भारत के आरोग्य सेतु ऐप को 150 मिलियन (15 करोड़) यूजर्स ने डाउनलोड किया है। इसकी मदद से स्वास्थ्य विभाग ने यह पता लगाया कि कोरोना कलस्टर कहां-कहां हो सकते हैं और फिर वहां टेस्टिंग को बढ़ा दिया।

जानकारी

जर्मनी और UK में भी इस्तेमाल किया जा रहा है ऐसा ही ऐप

बता दें कि भारत के आरोग्य सेतु ऐप की तर्ज पर ही जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम (UK) में भी ऐसा ही ऐप इस्तेमाल किया जा रहा है। वहां भी कोरोना संक्रमण से लड़ाई में मदद मिल रही है। WHO ने इसकी भी सराहना की है।

Advertisement

ऐप

क्या है आरोग्य सेतु ऐप?

आरोग्य सेतु एक मोबाइल ऐप है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल में इसे लॉन्च किया था। यह कोरोना कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप है, जिसकी मदद से पता लगता है कि आस-पास कितने संक्रमित लोग हैं और ऐप यूज कर रहे शख्स को संक्रमण का कितना खतरा है। इसके अलावा इसके जरिए संक्रमित व्यक्ति का भी आसानी से पता लगाया जा सकता है। पिछले छह महीने में 15 करोड़ से ज्यादा भारतीय लोगों ने इसे डाउनलोड किया है।

Advertisement

अनिवार्य

सरकार ने अनिवार्य किया आरोग्य सेतु ऐप

बता दें कि सरकार ने लोगों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील करने के साथ सभी सरकारी सेवाओं में उसके उपयोग को अनिवार्य कर दिया है। इसके तहत ट्रेन, हवाई सफर, बस और अन्य सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करने के लिए इसका होना अनिवार्य है। इसी तरह शॉपिंग मॉल, रेस्त्रां सहित अन्य आतिथ्य स्थलों पर इसको देखकर ही प्रवेश दिया जा रहा है। सरकार ने सभी कर्मचारियों को भी इसे डाउनलोड करने का आदेश दे रखा है।

संक्रमण

भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 55,342 नए मामले सामने आए और 706 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। देश में ये 18 अगस्त के बाद सबसे कम नए मामले और 28 जुलाई के बाद सबसे कम मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 71,75,880 हो गई है, वहीं 1,09,856 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 8,38,729 हो गई है।

Advertisement