23 सितंबर को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, कोरोना वायरस महामारी पर करेंगे चर्चा
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को मुख्यंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं। इस बैठक में सात सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे और प्रधानमंत्री उनके साथ कोरोना वायरस महामारी की स्थिति पर चर्चा करेंगे।
समाचार एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सबसे अन्य सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल होंगे।
महामारी और लॉकडाउन
सात बार मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं प्रधानमंत्री मोदी
बता दें कि महामारी की शुरूआत से अब तक प्रधानमंत्री मोदी सात बार मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं। 20 मार्च को पहली बैठक में उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग और जनता कर्फ्यू पर फोकस रखा था।
वहीं 2 अप्रैल को लॉकडाउन में छूट, 11 अप्रैल को लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने, 27 अप्रैल को हॉटस्पॉट के बाहर लॉकडाउन खोलने, 11 मई को लॉकडाउन संबंधी सुझावों और 16-17 जून को अनलॉक पर चर्चा की गई थी।
आखिरी बैठक
11 अगस्त को हुई थी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच आखिरी बैठक 11 अगस्त को हुई थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में 10 सबसे अधिक प्रभावित राज्यों- महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश- के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे।
बैठक में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों को 72 घंटे के अंदर संक्रमण का पता लगाने का मंत्र दिया था ताकि वायरस से होने वाली मौतों को कम किया जा सके।
स्थिति
देश में संक्रमित हो चुके हैं 54 लाख से अधिक लोग
बता दें कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच ये मुलाकात ऐसे समय पर होने जा रही है जब देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और पिछले कई दिनों से रोजाना 90,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।
देश में अब तक 54 लाख से अधिक लोगों को इस वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है जो अमेरिका के बाद सबसे अधिक हैं। वहीं 86,752 लोगों की मौत हुई है।
राज्यों की स्थिति
ये हैं सबसे अधिक प्रभावित राज्य
सात सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 11,88,015 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 32,216 लोगों की मौत हुई है।
वहीं दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य आंध्र प्रदेश में अब तक 6,17,776 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 5,302 मरीजों की मौत हुई है।
5,36,477 मामलों और 8,751 मौतों के साथ तमिलनाडु और 5,11,346 मामलों और 7,922 मौतों के साथ कर्नाटक अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।
डाटा
उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पश्चिम बंगाल अन्य तीन सबसे अधिक प्रभावित राज्य
बाकी तीन राज्यों की बात करें उत्तर प्रदेश में अब तक 3.42 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 4,869 लोगों की मौत हुई है। वहीं दिल्ली में 2.38 लाख और पश्चिम बंगाल मे 2.18 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है।