कोरोना वायरस: भारत में बीते दिन 96,424 नए मामले, दुनियाभर में तीन करोड़ से अधिक संक्रमित
भारत में कोरोना वायरस के 90,000 से अधिक नए मामले सामने आने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 96,424 नए मामले सामने आए और 1,174 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 52,14,677 हो गई है, वहीं 84,372 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 10,17,754 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए रिकॉर्ड मरीज
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 87,472 मरीज ठीक हुए जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक हैं। इसी के साथ देश में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 41,12,551 हो गई है और रिकवरी रेट 78.86 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 10,06,615 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में कुल 6.15 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।
ये हैं सबसे अधिक प्रभावित राज्य
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 11,45,840 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 31,351 लोगों की मौत हुई है। वहीं दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य आंध्र प्रदेश में अब तक 6,01,462 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 5,177 मरीजों की मौत हुई है। 5,25,420 मामलों और 8,618 मौतों के साथ तमिलनाडु और 4,94,356 मामलों और 7,629 मौतों के साथ कर्नाटक अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।
महाराष्ट्र में सामने आए 24,000 से अधिक नए मामले
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 24,619 नए सामने सामने आए और 468 मरीजों ने दम तोड़ा। ये राज्य में अब तक एक दिन में सामने आए दूसरे अधिक मामले हैं। आंध्र प्रदेश में बीते दिन 8,702 और तमिलनाडु में 5,560 नए मामले सामने आए। इन दोनों राज्यों में नए मामलों में स्थिरता आती हुई नजर आ रही है। वहीं कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 9,366 नए मामले सामने आए।
दिल्ली में सामने आए 4,432 नए मामले
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 4,432 नए मामले सामने आए और 38 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 2,34,701 हो गई है, वहीं 4,877 की मौत हुई है।
वैश्वित स्तर पर संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ पार
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में तीन करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 9.44 लाख लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 66.74 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.97 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 44.55 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.35 लाख मरीजों की मौत हुई है।