Page Loader
रोड ट्रिप के दौरान इस तरह से रखें अपनी त्वचा का ख्याल, नहीं होगी खराब

रोड ट्रिप के दौरान इस तरह से रखें अपनी त्वचा का ख्याल, नहीं होगी खराब

लेखन अंजली
Oct 20, 2020
06:00 pm

क्या है खबर?

रोड ट्रिप कई लोगों की पहली पसंद होती है, हालांकि इस दौरान त्वचा को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। रोड ट्रिप में न सिर्फ त्वचा पर धूल-मिट्टी के कारण रैशेज आदि हो जाते हैं, बल्कि टैनिंग की समस्या भी हो सकती है। इसलिए अगर आप रोड ट्रिप की योजना बना रहे हैं तो अपनी त्वचा का खास ध्यान रखने की कोशिश करें। इस काम में ये टिप्स आपकी काफी मदद कर सकती हैं।

#1

मेकअप से बना लें दूरी

अगर आप रोड ट्रिप पर जा रहे हैं तो इस दौरान मेकअप से जितना हो सके उतनी दूरी बनाने की कोशिश करें। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मेकअप से त्वचा पर धूल-मिट्टी चिपक जाती है और त्वचा के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आप चाहें तो रोड ट्रिप के दौरान फाउंडेशन की जगह सीसी क्रीम, पैट्रोलियम जेली जैसे हल्के मेकअप उत्पादों का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं बालों को स्कार्फ से बांधकर ढक लें।

#2

त्वचा को हाइड्रेट रखने की करें कोशिश

ट्रिप चाहें कोई भी हो, खुद को हाइड्रेट रखना बिल्कुल भी न भूलें। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और आप चाहें तो कुछ हेल्दी पेय पदार्थ जैसे नींबू पानी, नारियल पानी या अन्य फलों के रस का सेवन भी कर सकते हैं। इससे आपके लिए खुद को हाइड्रेट रखना आसान हो जाएगा। इसके अलावा आप अपनी त्वचा के लिए हाइड्रेटिंग मिस्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा को डिहाइड्रेट और डल होने से बचाता है।

#3

हेल्दी रखें अपनी डाइट

रोड ट्रिप के दौरान तरह-तरह के स्ट्रीट फूड का स्वाद लेने में अलग ही आनंद आता है। हालांकि स्ट्रीट फूड बहुत ज्यादा तैलीय और मसालेदार होते हैं और इनके सेवन से आपको पाचन समेत कई त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए ट्रिप के दौरान हल्के खाद्य पदार्थों का ही सेवन करें क्योंकि इससे न सिर्फ आपके पेट को राहत मिलेगी, बल्कि त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी नहीं होगीं।

#4

ऐसी होनी चाहिए ब्यूटी किट

किसी भी तरह की यात्रा के दौरान ज्यादातर महिलाएं अपने पास एक ब्यूटी किट रखती हैं ताकि जरूरत पड़ने पर वे इसका इस्तेमाल कर खुद को संवार सकें। लेकिन रोड ट्रिप के दौरान अपनी ब्यूटी किट में सिर्फ जरूरत का ही सामान रखें। उदाहरण के लिए अपनी ब्यूटी किट में पैट्रोलियम जेली, क्लींजिंग वाइप्स, मॉइस्चराइजर, सीरम और सन्सक्रीम जैसी चीजों को जरूर रखें। इसके अलावा सनग्लासेज रखना भी न भूलें।