कार्डियक अरेस्ट से पहले शरीर देता है कुछ संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

कार्डियक अरेस्ट वह स्थिति है, जब हृदय में रक्त संचार ठीक से न हो या किसी वजह से हृदय की धड़कने रूक जाएं। ऐसा होने पर व्यक्ति की तुरंत मौत हो जाती है। हालांकि, कार्डियक अरेस्ट के आने से पहले शरीर कुछ संकेत देता है, जिसे लोग सामान्य समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं और इस कारण उनकी मौत हो जाती है। आइये जानते हैं कार्डियक अरेस्ट से जुड़े कुछ शारीरिक संकेत, जिससे समय रहते इससे बचा जा सकता है।
आमतौर पर व्यक्ति के अधिक परेशान या फिर उत्साहित होने पर हृदय की धड़कन का कम या ज्यादा होना सामान्य बात है, लेकिन अगर आपके हृदय की धड़कन कुछ सेकेंड से ज्यादा देर के लिए अनियंत्रित हो रही है तो यह कार्डियक अरेस्ट का शुरूआती संकेत हो सकता है। बता दें कि अनियमित या फिर बहुत तेजी से हृदय का धड़कना यह बताता है कि हृदय के किसी वॉल्व में गड़बड़ है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
अगर आपको सीने में जकड़न या भारीपन जैसी परेशानी महसूस हो तो इसे गैस समझकर नजरअंदाज न करें। सीने में ऐसी परेशानियां महसूस होना भी कार्डियक अरेस्ट आने का संकेत हो सकता है। वैसे ऐसी परेशानियां किसी और हृदय रोग की ओर भी इशारा कर सकती है।ऐसे में बेहतर होगा कि आप ऐसी परेशानियां होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इससे आप समय रहते उस बीमारी का इलाज करा सकते हैं।
अगर आपको कभी भी सांस लेने में तकलीफ हो तो इसे थकावट या फिर किसी और समस्या का कारण न मानें क्योंकि यह संकेत इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपका हृदय अच्छी तरह से अपना काम नहीं कर पा रहा है। ऐसे में तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना बेहतर होगा क्योंकि यह शारीरिक संकेत भी कार्डियक अरेस्ट के आने की संभावना को व्यक्त कर सकता है।
अगर आपको अपने शरीर में एकदम से कमजोरी महसूस होने लगे तो इसे कामकाज या फिर किसी सामान्य समस्या का प्रभाव न समझें क्योंकि यह भी कार्डियक अरेस्ट का शुरूआती शारीरिक संकेत हो सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप जल्द से जल्द किसी नजदीक अस्पताल में जाएं और डॉक्टरी परामर्श लें और जांच करवाएं ताकि अगर यह समस्या कार्डियक अरेस्ट या फिर किसी और बीमारी का संकेत है तो उसके बचाव की ओर कदम बढ़ाए जाएं।