Page Loader
गर्मियों के दौरान अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए अपनाएं ये तरीके
गर्मियों के दौरान त्वचा को हाइड्रेट करने के तरीके

गर्मियों के दौरान अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

लेखन अंजली
Apr 28, 2022
09:21 am

क्या है खबर?

गर्मियों के दौरान न सिर्फ शरीर बल्कि त्वचा के डिहाइड्रेट होने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है, जिसके कारण त्वचा को रूखापन, खुजली, सूरज की हानिकारक UV किरणों से होने वाले नुकसान आदि का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए गर्मियों के दौरान त्वचा को हाइड्रेट रखना बहुत महत्वपूर्ण है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी त्वचा को गर्मियों के दौरान हाइड्रेट रख सकते हैं।

#1

त्वचा के लिए बेहद ही लाभदायक है पानी

गर्मियों में त्वचा जल्दी डिहाइड्रेट हो जाती है, इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप हर दिन पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें। नियमित रूप से पानी पीने से शरीर की समस्याओं के साथ-साथ त्वचा की कई समस्याओं को भी जड़ से खत्म किया जा सकता है। दिन में कम से कम 10-11 गिलास पानी पीने की आदत डालें। इसके अतिरिक्त, लस्सी, दही, नारियल पानी और नींबू पानी का भी नियमित रूप से सेवन करें।

#2

जेल बेस्ड फेसवॉश और सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

आजकल बाजार में तरह-तरह के फोमिंग फेसवॉश मौजूद हैं, जिनमें मौजूद झाग चेहरे से गंदगी हटा सकती है, लेकिन इससे त्वचा का प्राकृतिक तेल भी दूर होता है। बेहतर होगा कि आप इन फेसवॉश की बजाय अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार जेल बेस्ड फेसवॉश से अपने चेहरे को साफ करें। इससे आपकी त्वचा को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा। इसके अतिरिक्त, अपने स्किन केयर रूटीन में उच्च SPF वाली जेल बेस्ड सनस्क्रीन को भी शामिल करें।

#3

हफ्ते में तीन बार हाइड्रेटिंग फेस पैक का करें इस्तेमाल

एक हाइड्रेटिंग और मॉइश्चराइजिंग फेस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा को खूबसूरत और कोमल बनाया जा सकता है। इसके लिए आप पपीते के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि पपीते में मॉइश्चराइजिंग और एंटी-एजिंग गुण होते हैं। फेस पैक के लिए कटे हुए पपीते के गुदे को दूध और शहद के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

#4

विटामिन-C युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल

अगर आप विटामिन-C युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करते हैं तो ये आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। विटामिन-C युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स से लेकर विटामिन-C कैप्सूल और फेस पैक आदि की मदद से त्वचा को हाइड्रेट रखा जा सकता है। बता दें कि विटामिन-C त्वचा को हाइड्रेट करता है और त्वचा को रिपेयर करके कोमल बनाता है।