LOADING...
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब के सेवन से 26 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब के सेवन से 26 लोगों की मौत

Feb 08, 2019
04:55 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की अलग-अलग जगहों पर जहरीली शराब पीने से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उत्तराखंड की सरकारें भी अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही हैं। बिहार में भी शराब बंदी के बाद कच्ची और अवैध शराब के कारोबार ने जोर पकड़ा है। यहां भी जहरीली शराब के कारण कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

देवबंद

देवबंद में 5 और कुशीनगर में 9 लोगों की मौत

यूपी के सहारनपुर के देवबंद इलाके में जहरीली शराब के सेवन से 5 लोगों का मौत हो चुकी है, 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले यूपी के ही कुशीनगर में जहरीली शराब के सेवन से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, उत्तराखंड के रूड़की में जहरीली शराब के प्रकोप में आकर 12 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

ट्विटर पोस्ट

उत्तराखंड में 12 की मौत

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड में अब तक दो दर्जन से अधिक मौतें

उत्तराखंड में जहरीली शराब के सेवन से अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इलाके के कई गांवों में मातम पसरा हुआ है। बिहार के कई इलाकों में भी जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं। हालांकि, बिहार के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। बता दें कि बिहार में शराब बंदी के कारण कच्ची और अवैध शराब का कारोबार जोरों पर होने की खबरें आई थीं।

Advertisement

सरकार

कई अधिकारियों पर गिरी सरकार की कार्रवाई की गाज

घटनाएं सामने आने के बाद यूपी और उत्तराखंड की सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। योगी सरकार ने मामले में जांच के आदेश देते हुए 1 आबिकारी अधिकारी और 4 पुलिसवालों को निलंबित कर दिया है। वहीं, उत्तराखंड सरकार ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए 13 आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। रुड़की के झबरेड़ा थाने के प्रभारी प्रदीप मिश्रा समेत 4 पुलिसकर्मियों पर सरकार की कार्रवाई की गाज गिरी है और उन्हें निलंबिक कर दिया गया है।

Advertisement