उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब के सेवन से 26 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की अलग-अलग जगहों पर जहरीली शराब पीने से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उत्तराखंड की सरकारें भी अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही हैं। बिहार में भी शराब बंदी के बाद कच्ची और अवैध शराब के कारोबार ने जोर पकड़ा है। यहां भी जहरीली शराब के कारण कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
देवबंद में 5 और कुशीनगर में 9 लोगों की मौत
यूपी के सहारनपुर के देवबंद इलाके में जहरीली शराब के सेवन से 5 लोगों का मौत हो चुकी है, 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले यूपी के ही कुशीनगर में जहरीली शराब के सेवन से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, उत्तराखंड के रूड़की में जहरीली शराब के प्रकोप में आकर 12 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
उत्तराखंड में 12 की मौत
उत्तराखंड में अब तक दो दर्जन से अधिक मौतें
उत्तराखंड में जहरीली शराब के सेवन से अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इलाके के कई गांवों में मातम पसरा हुआ है। बिहार के कई इलाकों में भी जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं। हालांकि, बिहार के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। बता दें कि बिहार में शराब बंदी के कारण कच्ची और अवैध शराब का कारोबार जोरों पर होने की खबरें आई थीं।
कई अधिकारियों पर गिरी सरकार की कार्रवाई की गाज
घटनाएं सामने आने के बाद यूपी और उत्तराखंड की सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। योगी सरकार ने मामले में जांच के आदेश देते हुए 1 आबिकारी अधिकारी और 4 पुलिसवालों को निलंबित कर दिया है। वहीं, उत्तराखंड सरकार ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए 13 आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। रुड़की के झबरेड़ा थाने के प्रभारी प्रदीप मिश्रा समेत 4 पुलिसकर्मियों पर सरकार की कार्रवाई की गाज गिरी है और उन्हें निलंबिक कर दिया गया है।